पटियाला में झगड़ा निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी

रविवार को समाना की वड़ैचा रोड पर पैसे के लेन देन को लेकर लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:15 AM (IST)
पटियाला में झगड़ा निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी
पटियाला में झगड़ा निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी

जेएनएन, समाना (पटियाला): रविवार को समाना की वड़ैचा रोड पर पैसे के लेन देन को लेकर लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि वह लोग आपस में मारपीट करने लग गए। इस घटना को देख बाजार के लोगों ने सिटी पुलिस को इस झगड़े सबंधी जानकारी दी। जिसके बाद दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उनमें से कुछ महिलाएं पुलिस पार्टी से भी उलझ गई और पुलिस मुलाजिमों को अपनी पहुंच का रौब दिखाकर उनकी वर्दी उतारने की धमकियां तक देने लगी। इसी दौरान उन महिलाओं ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। इस हाथापाई में एक पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। इस हाथापाई में एक पुलिस कर्मी सोमनाथ को चोट पहुंचने पर उसे समाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कर्मियों ने सिटी थाना को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सिटी थाना के एडिशनल इंचार्ज दरबारा सिंह भी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। इसके बावजूद भी वह लोग पुलिस पार्टी से उलझ गए। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस पार्टी ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। इस संबंधी दरबार सिंह से संपर्क करने पर उन्होने बताया पुलिस ने गांव ड्रौली निवासी गुरमेल सिंह पुत्र जगत सिंह की शिकायत पर रिकू निवासी वड़ैचा, गुरनैब सिंह, मनदीप सिंह, जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर निवासी गांव गज्जूमाजरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी