लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की शॉर्ट वीडियो

पटियाला पटियाला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की शॉर्ट वीडियो
लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की शॉर्ट वीडियो

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है। जिसमें लोगों को फ्री मास्क बांटने का लालच देकर घर में चोरी करने वाले व्यक्तियों से बचने की सलाह दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति फ्री मास्क बांटने के बहाने आपका विश्वास जीतकर आपके घर में दाखिल होकर परिवार की जानकारी हासिल करके घटना को अंजाम दे देता है। इस तरह के लोगों से सुचेत रहने के लिए पटियाला पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इसके साथ ही वीडियो में एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने भी लोगों से ऐसे व्यक्तियों से सचेत रहने के लिए कहा है जो फ्री मास्क और सैनिटाइजर देने के बहाने आपका कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने की सूरत में पुलिस को सूचना देने की बात कही है। एसएसपी ने इस तरह के झासों से सचेत रहते हुए खुद को सुरक्षित रहने की अपील भी की है। इसके साथ ही किसी तरह की जानकारी सांझा करने के लिए 9646800112 वाट्सएप नंबर भी लोगों से शेयर किया है।

chat bot
आपका साथी