विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, नौ केस दर्ज

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए नौ मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:20 PM (IST)
विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, नौ केस दर्ज
विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, नौ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए नौ मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली पुलिस ने गिन्नी निवासी रोड़ी कुट्ट मोहल्ला को प्लास्टिक के कैन में शराब की 12 बोतल ले जाते हुए पकड़ा है। लाहौरी गेट थाना पुलिस ने अंगद निवासी ढेहा बस्ती को शराब की 48 बोतलों सहित व सलमान निवासी शहीत भगत सिंह कालोनी को 25 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा है। थाना भादसों पुलिस ने सतनाम सिंह निवासी भादसों को शराब की 36 बोतलों सहित व पातड़ां थाना पुलिस ने गुरदीप सिंह निवासी गुलाहड़ को शराब की 30 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। कार में शराब तस्करी करती महिला भी पकड़ी

पुलिस ने कार में शराब तस्करी करने वाले भी काबू किए हैं। थाना पसियाणा पुलिस ने करतारपुर कालोनी शेरमाजरा इलाके में कार में शराब की पेटी लोड करने के बाद बेचने पहुंची महिला व उसके पति सहित अन्य लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रेशमा, उसके पति हरभजन सिंह निवासी गांव शेरमाजरा व मनी निवासी गांव लंगड़ौई के रूप में हुई है। यह कार में शराब की 21 पेटी रखने के बाद ग्राहक के इंतजार में खड़े थे। इसी थाना की पुलिस ने इंडिका कार में शराब की 420 बोतलें अन्य जगह से बरामद की है। इस मामले में गुरजिदर सिंह निवासी गांव नंदगढ़, भवानीगढ़, संगरूर को गिरफ्तार किया है। कार में चिट्टा ले जाते सनौर निवासी युवक पकड़े

थाना सदर पटियाला इलाके से भुन्नरहेड़ी पुलिस टीम ने कार में चिट्टा व ड्रग मनी लेकर जाते सनौर निवासी चार युवकों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान साजन निवासी कसाबिया वाला मोहल्ला सनौर, करन बत्ता निवासी सनौर, लवनीश निवासी सनौर व गुरविदर सिंह निवासी खालसा कालोनी के रूप में हुई है। यह लोग स्विफ्ट कार में 400 ग्राम नशीला पाउडर, 100 ग्राम स्मैक व 25 हजार रुपये ड्रग मनी लेकर जा रहे थे तो एएसआइ निशान सिंह ने पुलिस टीम के साथ इन लोगों को काबू किया।

chat bot
आपका साथी