न बिकने वाली बाइक के पुर्जे मरम्मत के नाम पर लोगों की बाइक में करते थे फिट

अय्याशी के लिए बाइक चुराने वाले चोर गिरोह के दो आरोपितों से रिमांड के दौरान पुलिस ने विभिन्न इलाकों से चुराई बाइक व एक एक्टिवा बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:49 PM (IST)
न बिकने वाली बाइक के पुर्जे मरम्मत के 
नाम पर लोगों की बाइक में करते थे फिट
न बिकने वाली बाइक के पुर्जे मरम्मत के नाम पर लोगों की बाइक में करते थे फिट

जागरण संवाददाता, पटियाला : अय्याशी के लिए बाइक चुराने वाले चोर गिरोह के दो आरोपितों से रिमांड के दौरान पुलिस ने विभिन्न इलाकों से चुराई बाइक व एक एक्टिवा बरामद की है। आरोपितों के पास से सात स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। यह गिरोह स्पलेंडर बाइक को ही निशाना बनाते थे और आसानी से इस बाइक को लोगों को बेच देते थे। यही नहीं न बिकने वाली बाइक के पुर्जे खोलने के बाद इसे मरम्मत के नाम पर लोगों की बाइक में फिट कर दिया करते थे। थाना लाहौरी गेट पुलिस ने गिरोह से बरामद की गई बाइक के असली मालिकों की तलाश में जिले के सभी पुलिस थानों से तालमेल कर रही है। इन लोगों ने 70 हजार रुपए की कीमत की बाइक को 2 हजार व 2500 रुपये तक की कीमत में बेच दिया है। ऐसे में पुलिस बाइक खरीदने वालों की तलाश में जुट गई है। थाना लाहौरी गेट के इंचार्ज राजेश मल्होत्रा ने कहा कि अब अगली कार्रवाई बाइक खरीदने वालों के खिलाफ होगी। इस गिरोह को लक्कड़ मंडी इलाके से एएसआइ बलविदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर इन्हें काबू किया था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लक्ष्य निवासी न्यू महिदरा कालोनी, अनमोल वर्मा निवासी गंगा विहार कालोनी, निखिल वर्मा निवासी जट्टां वाला चौंतरा, करन वर्मा निवासी मार्कल कालोनी व करन कुमार निवासी न्यू महिदरा कालोनी के रूप में हुई है। आरोपित अनमोल व करन कुार निवासी न्यू महिदरा कालोनी बालिग हैं और यह दोनों ही मैकेनिक का काम करते हैं। इनकी बड़ी नदी सनौर रोड- देवीगढ़ रोड कैंचियां पुली पर दुकान है, जहां से यह लोगों को चोरीशुदा बाइक बेचते थे।

chat bot
आपका साथी