बजुर्ग रत्न सिंह खुदकुशी केस में पुलिस की छापेमारी शुरू

थाना त्रिपड़ी के अंतगर्त आते गांव रौंगला स्थित वृद्ध आश्रम में खुदकुशी करने वाले वृद्ध रत्न सिंह के मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:46 PM (IST)
बजुर्ग रत्न सिंह खुदकुशी केस में पुलिस की छापेमारी शुरू
बजुर्ग रत्न सिंह खुदकुशी केस में पुलिस की छापेमारी शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला :

थाना त्रिपड़ी के अंतगर्त आते गांव रौंगला स्थित वृद्ध आश्रम में खुदकुशी करने वाले वृद्ध रत्न सिंह के मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई हरमेश सिंह निवासी गांव धर्मगढ़ मोहाली की शिकायत पर मृतक के बेटे हरचरन सिंह, बहू मंजू रानी, पत्नी सुरजीत कौर निवासी गांव धर्मगढ़ मोहाली, भतीजे दविदर सिंह, रविदर सिंह व रविदर कीमां सुनहरी देवी निवासी टिब्बा सिंह लुधियाना, प्रापर्टी डीलर बचित्तर सिंह निवासी निवासी गांव पत्तो जिला मोहाली, दविदर सिंह निवासी गांव बलटाना जिला मोहाली व जमीन खरीदने वाले करतार सिंह, इंदर कुमार निवासी जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा पर केस दर्ज किया था।

उधर 70 साल के आरोपित बजुर्ग इंदर कुमार की भूमिका की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि सुसाइड में जहां रत्न सिंह ने इंदर पर जबरन मालिश करवाने और ऐसा न करने पर गालियां देने का जिक्र किया है। वहीं मृतक के परिवारिक के सदस्य वृद्ध इंदर की हालत देखते हुए उसे माफ करने के हक में है। फिलहाल पुलिस ने जहां मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने वाली टीम को तैनात किया है, वहीं दूसरी तरफ अन्य आरोपितों की जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार रत्न सिंह डाकखाना पटियाला से साल 2015 में बतौर पोस्टमैन रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद घर जाने पर उनके साथ बहू व बेटे के अलावा पत्नी भी सही बर्ताव नहीं करती थी। घर से बेघर होने पर वह कभी गुरुद्वारा साहिब तो कभी चौरा स्थित साईं वृद्ध आश्रम में रहते थे। इस दौरान उनके भतीजे रविदर सिंह व दविदर सिंह उन्हें सेवा करने के बहाने अपने पास ले गए, जहां पर धोखे से उनकी चालीस लाख रुपये की प्रापर्टी व पैसा डीलर के साथ मिलकर हड़प घर से निकाल दिया। रत्न सिंह फिर से आश्रम पहुंच गया और अक्सर ही अपना पैसा वापिस मांगने भतीजों के पास जाता था तो उसे जलील किया जाने लगा। रौंगला गांव स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे रत्‍‌न पिछले कुछ दिनों से जिदगी में सबकुछ खोने की वजह से परेशान चल रहे थे और 27 जुलाई को उन्होंने खुदकुशी कर ली।

chat bot
आपका साथी