अमरजीत कौर कत्ल केस में पुलिस को तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

थाना भादसों के अंतगर्त आते गांव पेधन में कनाडा निवासी हरप्रीत सिंह की बुजुर्ग मां अमरजीत कौर के कत्ल केस में पुलिस को मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग पाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:36 PM (IST)
अमरजीत कौर कत्ल केस में पुलिस 
को तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
अमरजीत कौर कत्ल केस में पुलिस को तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना भादसों के अंतगर्त आते गांव पेधन में कनाडा निवासी हरप्रीत सिंह की बुजुर्ग मां अमरजीत कौर के कत्ल केस में पुलिस को मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग पाया। भादसों थाना पुलिस ने घटना से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की थी, जिसके बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। घर से किसी भी तरह का कीमती सामान व कैश चोरी नहीं हुआ है, जिस वजह से पुलिस का मानना है कि लूट नहीं बल्कि रंजिशन कत्ल को अंजाम दिया गया है।

थाना भादसों के इंचार्ज सुखदेव सिंह ने कहा कि तकनीकी तौर पर जांच शुरू कर चुके हैं, इससे ही कत्ल केस हल होने की संभावना है। अमरजीत कौर का इकलौता शादीशुदा बेटा हरप्रीत सिंह कनाडा में अपने परिवार के साथ रहता है। हरप्रीत सिंह के पिता बलजिदर सिंह का करीब चार साल पहले बीमारी के चलते देहांत हो गया था। ऐसे में उसकी मां अमरजीत कौर घर में अकेली रहती थी, 21 नवंबर को हरप्रीत को पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उसकी मां की घर पर गिरने की वजह से सिर पर चोट लगी और उनका देहांत हो गया। फोन सुनने के बाद हरप्रीत सिंह ने हियाणाकलां गांव नाभा निवासी मामा भिदर सिंह को फोन करके घर भेजा और खुद 25 नवंबर को गांव पहुंचा। हरप्रीत के बयानों पर भादसों पुलिस ने धारा 174 की कार्यवाही करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाया। 27 नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्लियर हुआ कि हरप्रीत की मां अमरजीत कौर के सिर पर सात जगह चोटें लगी थी, जिस वजह से उनकी मौत हुई है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कत्ल केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी