नाइट क‌र्फ्यू के उल्लंघन के 20 मामले दर्ज

बिना वजह दुकान खोलने के मामले में 13 और बिना वजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:47 PM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू के उल्लंघन के 20 मामले दर्ज
नाइट क‌र्फ्यू के उल्लंघन के 20 मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : पुलिस ने जिले में नाइट क‌र्फ्यू उल्लंघन के 20 मामले दर्ज किए हैं, इनमें धरना लगाकर प्रदर्शन करने का एक, बिना वजह दुकान खोलने के मामले में 13 और बिना वजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए है। इसी के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों को नामजद कर करीब 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गुड़ मंडी मौजूद थे, इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कुछ लोग धरना लगाकर आवाजाही में विघन डाल रहे हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने राकेश गुप्ता, सूरज भाटिया, नरेश सिगला, शाम लाल, राकेश अग्रवाल, भगवान दास, जुगल किशोर, राजन सिगला, नंद लाल निवासी पटियाला और करीब 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं बिना वजह घर से बाहर निकलने के मामले में जिला पुलिस ने छह और बिना इजाजत दुकान खोलने के 13 मामलों में 14 लोगों को नामजद कर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी