मारपीट के तीन मामलों में आरोपित नामजद

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में हुई मारपीट के मामलों में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 06:57 PM (IST)
मारपीट के तीन मामलों में आरोपित नामजद
मारपीट के तीन मामलों में आरोपित नामजद

जागरण संवाददाता, पटियाला : पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में हुई मारपीट के मामलों में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना अर्बन एस्टेट इलाके में कोर्ट केस हारने के बाद कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी जगदीप सिंह निवासी अजीत नगर के बयान पर हरजीत सिंह व उसकी मां महिदर कौर निवासी विदिया नगर करहेड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जगदीप के अनुसार उनकी करहेड़ी में एक कोठी है, जिसका केस चल रहा था। अदालत ने जनवरी 2019 को केस उसके हक में कर दिया। 9 अप्रैल को आरोपित जबरन घर में ताला तोड़कर घुसे थे, जिसकी शिकायत पुलिस को कर मामला दर्ज करवाया।

उधर, थाना सदर पटियाला इलाके में ड्रेन से मिट्टी निकालने पर कुछ लोगों ने मिलकर पीपल सिंह निवासी गांव शादीपुर को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में गुरध्यान सिंह, गुरदीप सिंह, कुलवंत गिर, हरप्रीत गिर, मंदीप गिर, बलविदर गिर, लखविदर गिर निवासी गांव दौलतपुर व 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीपल सिंह के अनुसार उसके पास पांच एकड़ जमीन है, जिसमें खेतीबाड़ी करता है। जमीन के साथ बरसाती ड्रेन लगती है, जहां 25 अप्रैल को आरोपित मिट्टी निकाल रहे थे। विरोध करने पर आरोपितों ने पीपल सिंह व उसके भाई से मारपीट की और धमकियां देते हुए फरार हो गए। रंजिशन रास्ते में घेरकर हमला किया

थाना पसियाणा इलाके में आते गांव बठौई खुर्द में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर पीट दिया। हमले में जख्मी हरपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पंजाब सिंह, करम सिंह, रोमनप्रीत सिंह, वरिदर सिंह, करलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव बठौई खुर्द व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हरपाल के अनुसार उसकी पत्नी ने कुछ समय पहले आरोपितों के खिलाफ सरकारी जमीन बेचने का केस दर्ज करवाया था, जिसमें इन लोगों को सजा भी हुई थी। इस रंजिश में आरोपितों ने 26 अप्रैल को उसे घेरने के बाद हमला कर जख्मी कर दिया।

chat bot
आपका साथी