कोर्ट में क्लर्क लगवाने का झांसा देकर 12 लाख ठगे

थाना सनौर इलाके में एक युवक को कोर्ट में क्लर्क लगवाने का झांसा देकर उसके पिता से 12.0

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST)
कोर्ट में क्लर्क लगवाने का  झांसा देकर 12 लाख ठगे
कोर्ट में क्लर्क लगवाने का झांसा देकर 12 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सनौर इलाके में एक युवक को कोर्ट में क्लर्क लगवाने का झांसा देकर उसके पिता से 12.08 लाख रुपये ठग लिए गए। नवंबर 2020 में संपर्क में आने के बाद आरोपितों ने ठगी का जाल बुनने के बाद पैसे ले लिए और नौकरी भी नहीं लगवाई। लछमन दास निवासी गांव बोलड़कलां की शिकायत पर पुलिस ने संजीव कुमार निवासी गांव जांसला, बनूड़ और ललित कुमार निवासी गांव पबरा थाना खेड़ी गंडियां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लछमन दास ने कहा कि उन्होंने अपने गांव के माड़ी मंदिर के सेवादार के खिलाफ भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को ही नामजद किया है। उक्त दोनों आरोपितों से मिलाने वाला सेवादार ही था, ऐसे में इसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाना चाहिए। इसके लिए वह एसएसपी से मिलकर दोबारा से शिकायत देंगे।

लछमन दास ने कहा कि वह खेतीबाड़ी करते हैं और ठेके पर जमीन ली हुई है। उन्होंने अपने 23 साल के बेटे व 27 साल की बेटी की शादी को लेकर तैयारी करते हुए पैसे जोड़े थे। नवंबर 2020 में उन्होंने माड़ी मंदिर में लगातार कई दिन तक एक व्यक्ति को लड्डू बांटते हुए देखा तो सेवादार ने कहा कि आरोपित संजीव कुमार संगरूर में अच्छी पोस्ट पर तैनात है। उसने किसी को नौकरी लगवाई थी, जिसकी खुशी में लड्डू बांटे हैं। भरोसा होने पर उन्होंने सेवादार के घर में जाकर संजीव कुमार को ढाई लाख रुपये दिए और धीरे-धीरे 12 लाख रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि यह लोग नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करते हैं। जिस वजह से उन्होंने जुलाई 2021 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। फिलहाल सनौर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी