डीलिग के बाद टूटा सामान भेजा, कोलकाता के फर्म मालिक पर केस

भादसों रोड स्थित बीडी माल को फ्रिज व एसी भेजने की डील करने के बाद कोलकाता की फर्म ने टूटा व खराब सामान भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:15 PM (IST)
डीलिग के बाद टूटा सामान भेजा, 
कोलकाता के फर्म मालिक पर केस
डीलिग के बाद टूटा सामान भेजा, कोलकाता के फर्म मालिक पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : भादसों रोड स्थित बीडी माल को फ्रिज व एसी भेजने की डील करने के बाद कोलकाता की फर्म ने टूटा व खराब सामान भेज दिया। यह डील साल 2020 में हुई थी, जिसके बाद पटियाला की फर्म ने पुलिस को कंप्लेंट कर दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में परचेज मैनेजर मुकेश राय सलूजा की शिकायत पर अंजन दास मालिक त्रिपड़ी इंटरप्राइजिज सात्या हाबड़ा नोर्थ 24 कोलकाता पर केस दर्ज कर लिया है। बीडी माल के मालिक दीना गुप्ता ने बताया कि साल 2020 में उनके मैनेजर की मुंबई की पार्टी के जरिए आरोपित से मुलाकात हुई थी। कोलकाता में हुई मुलाकात के बाद नामी कंपनी के एसी व फ्रिज खरीदने के लिए डील हो गई और सौदा 21 लाख 85 हजार रुपये में तय हो गया। बुकिग के बाद मैनेजर लौटा और आनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए। पेमेंट देने के बाद आरोपित ने 12 लाख 12 हजार रुपये के करीब कीमत वाला सामान भेजा। सामान पहुंचने पर चेकिग की तो यह पूरा सामान टूटा व खराब निकला। इस बारे में पूछे जाने पर आरोपित मुकर गया और बाकी के पैसे का सामान नहीं भेजा। इस वजह से करीब तीन महीने पहले पुलिस को शिकायत कर दी।

chat bot
आपका साथी