स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के बहाने 11 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

थाना सिविल लाइन इलाके में एक हवलदार के बेटे को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:02 PM (IST)
स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के 
बहाने 11 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज
स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के बहाने 11 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन इलाके में एक हवलदार के बेटे को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठग लिए। साल 2018 में आरोपितों ने पैसे लेने के बाद युवक को अमेरिका के कोस्टारिका एरिया में पहुंचाया लेकिन वहां पर कालेज की फीस नहीं भरी। जिस वजह से उसे वापस लौटना पड़ गया और करीब एक साल का वक्त भी खराब हो गया। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने पंजाब पुलिस के हवलदार गुरपाल सिंह निवासी धामोमाजरा की शिकायत पर रमनजीत सिंह निवासी आनंद नगर ए व नरेश कुमार एडवोकेट दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कई महीने तक इस मामले की पड़ताल के बाद केस दर्ज किया है लेकिन अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरपाल सिंह ने बताया कि उसकी मिनी सचिवालय के डी ब्लाक में डयूटी है। यहां पर आरोपित रमनजीत सिंह पुलिस विग के कंप्यूटर ठीक करने आता था, जिसकी त्रिपड़ी इलाके में दुकान भी है। करीब बीस साल से जान पहचान होने पर आरोपित पर भरोसा था, जिसने कहा कि वह दिल्ली में नरेश को जानता है वह उसके बेटे को अमेरिका पहुंचा देगा। आरोपितों ने चार बार वीजा लगाया लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से चारों बार वीजा जाली होने की बात कहकर लौटा दिया था। इसके बाद आरोपितों ने एक बार मुंबई से भी फ्लाइट पर चढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हुए। आरोपितों ने कहा था कि कोस्टारीका में कुछ समय स्टडी करने के बाद वह सीधे अमेरिका पहुंच जाएगा और करीब छह लाख रुपये भी ले लिए। बाद में किसी तरह कोस्टारिका पहुंचा दिया, जहां पर पढ़ाई के साथ काम करने की बात कही थी। वहां पहुंचने पर आरोपितों ने गुरपाल के बेटे शुभमन सिंह की फीस नहीं भरी और 11 लाख रुपये लेने के बाद और पैसों की मांग की। इतना पैसा लेने के बाद भी फीस नहीं भरी होने पर शुभमन को डिपोर्ट कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी