गैस एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा

थाना सदर के अंतगर्त आते गांव नूरखेड़ियां निवासी एक व्यक्ति को गैस एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:53 PM (IST)
गैस एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा
गैस एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सदर के अंतगर्त आते गांव नूरखेड़ियां निवासी एक व्यक्ति को गैस एजेंसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया। यह ठगी भरपूर सिंह निवासी नू्रखेड़ियां के साथ हुई है, जिसकी शिकायत पर सदर पुलिस ने सतेंद्र कुमार निवासी शिगरघाट थाना सोह सराए जिला नालंदा, बिहार पर केस दर्ज कर लिया है। भरपूर सिंह ने इंटरनेट पर जाकर नौकरी तलाशते हुए साल 2019 में एक वेबसाइट पर आवेदन किया था। इसके जरिए ही उसकी नौकरी के लिए बातचीत शुरू हुई तो उसने आरोपित के खाते में चार लाख छह हजार रुपये जमा करवा दिए। भरपूर सिंह ने कहा कि उन्होंने बारी-बारी कर यह पैसा खाते में जमा करवाया लेकिन दो साल बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को कंप्लेंट कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी