एसएसजी पेपर मिल से धोखाधड़ी करने वाले नामजद

थाना पसियाणा के अंतगर्त आते खुसरोपुर स्थित एसएसजी पेपर के साथ धोखाधड़ी करने वाले ट्रांसपोर्टर सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:17 PM (IST)
एसएसजी पेपर मिल से धोखाधड़ी करने वाले नामजद
एसएसजी पेपर मिल से धोखाधड़ी करने वाले नामजद

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना पसियाणा के अंतगर्त आते खुसरोपुर स्थित एसएसजी पेपर के साथ धोखाधड़ी करने वाले ट्रांसपोर्टर सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला पेपर मिल के मैनेजर नरिदरपाल सिंह की शिकायत पर दविदर सिंह तोमर निवासी शालीमार गार्डन साहिबावा गाजियाबाद यूपी और सलमान खान निवासी ओल्ड सीमापुरी 45 दिल्ली पर दर्ज हुआ है। नरिदरपाल सिंह के अनुसार उन्होंने तीन मार्च 2020 को एक कंटेनर हरियाणा नंबर गाड़ी के जरिए महावीर पेपर कोर्टज दिल्ली को भेजा था। गाड़ी में पौने छह लाख रुपये की कीमत के 188 पेपर रील थे, जो न्यू बंबे बेंगलौर रोडवेज के जरिए दिल्ली भेजा गया था। दिल्ली सामान न पहुंचने पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट के मालिक दविदर सिंह तोमर से तालमेल किया तो उन्होंने गाड़ी खराब होने की बात कही। इसके बाद लाकडाउन व क‌र्फ्यू लग गया और पूरा देश बंद हो गया था। कुछ महीनों के बाद ढील मिलने पर फिर से संपर्क किया तो आरोपितों ने अपनी गलती मानते हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपये के नुक्सान की भरपाई का पंचायती समझौता करते हुए चेक दे दिया। यह चेक दो लाख रुपये का था जो बाउंस हो गया। इस वजह से पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज करवा दिया।

chat bot
आपका साथी