कंपनी में निवेश किए पैसे दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ठग लिए

कंपनी में निवेश किए गए 25 लाख रुपये दिलवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठगने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने गोबिद राम निवासी जयपुर व युवराज सिंह निवासी जयपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:58 PM (IST)
कंपनी में निवेश किए पैसे दिलवाने 
के नाम पर 40 लाख रुपये ठग लिए
कंपनी में निवेश किए पैसे दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ठग लिए

जागरण संवाददाता, पटियाला : कंपनी में निवेश किए गए 25 लाख रुपये दिलवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठगने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने गोबिद राम निवासी जयपुर व युवराज सिंह निवासी जयपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले संबंधी शिकायतकर्ता केके अरोड़ा निवासी स्थानीय घलौड़ी गेट ने बताया कि करीब पांच साल पहले आरोपितों ने उन्हें झांसे में लेकर किसी कंपनी में पांच लाख रुपये निवेश करवाए थे।

अरोड़ा ने बताया कि इसी को आधार बनाकर कुछ समय पहले उन्हें अमरीक सिंह बाजवा नाम के किसी व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति खुद को प्रिसिपल बता रहा था। उसने अरोड़ा को कहा कि उसने उक्त कंपनी से पैसे निकलवाए हैं। कहा कि वह उसके फंसे पैसे भी वापस दिलवा सकता है। उसने एक नंबर देकर आरोपितों से संपर्क करने की बात कही। जब उसने आरोपितों से संपर्क किया तो आरोपितों ने उन्हें बताया कि उसके निवेश किए गए पांच लाख रुपये अब 25 लाख 55 हजार रुपये बन चुके हैं, जिनमें से वह उन्हें आठ लाख रुपये के करीब वापस दिलवा सकते हैं, लेकिन सर्विस चार्ज देने होंगे। इसके बाद आरोपितों ने सर्विस चार्ज के बहाने अब तक 40 लाख 15 हजार रुपये ले लिए हैं। अब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो मामले की शिकायत साइबर सेल के पास दर्ज करवाई। मामले की जांच करने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच अधिकारी एएसआइ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी