शराब की खुली बोतल लेने से मना करने पर ठेकेदार ने अगवा कर पीटा, बाजू तोड़ी

ठेके से खुली शराब की बोतल लेने का विरोध करने पर ठेकेदार ने साथियों समेत व्यक्ति को अगवा करके पीटकर बाजू तोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:32 PM (IST)
शराब की खुली बोतल लेने से मना करने  पर ठेकेदार ने अगवा कर पीटा, बाजू तोड़ी
शराब की खुली बोतल लेने से मना करने पर ठेकेदार ने अगवा कर पीटा, बाजू तोड़ी

जागरण संवाददाता, नाभा (पटियाला) : ठेके से खुली शराब की बोतल लेने का विरोध करने पर ठेकेदार ने साथियों समेत व्यक्ति को अगवा करके पीटकर बाजू तोड़ दी। यही नहीं, आरोपित पीड़ित के खिलाफ पुलिस केस बनवाने की मंशा से थाने भी ले आए। बचाव ये रहा कि पीड़ित के परिवार और गांववाले पहले ही थाने में उसके लापता होने की शिकायत लेकर आए हुए थे। जैसे ही ठेकेदार साथियों समेत पीड़ित को जख्मी हालत में लेकर थाने पहुंचा तो परिवार ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल नाभा ले जाया गया जहां से उसे राजिदरा अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित सतगुर की शिकायत पर आरोपित ठेकेदार इंद्रजीत सिंह निवासी गांव थूही समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित इंद्रजीत सिंह कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का करीबी है और गांव थूही का मौजूदा सरपंच भी है। इसके अलावा दो साल पहले उस पर यूथ कांग्रेस के चुनाव में पिस्तौल का दुरुपयोग करने पर पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने से रोका गया था।

पीड़ित सतगुर ने बताया कि तीन दिसंबर को शाम सात बजे वह बस अड्डा बौड़ा पर शराब के ठेके से शराब लेने गया था, जहां उसने शराब के पैसे देने के बाद बोतल खुली होने की बात कही तो कारिदे ने नजदीक खड़े ठेकेदार इंद्रजीत को बुला लिया। जिसके बाद वह वहां नजदीक मौजूद अहाते मे बैठ गए। इतने में करीब छह अज्ञात लोग आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपित उसे वहां से गाड़ी में डालकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। जहां दोबारा उसे पीटा गया और उसकी बाजू तोड़ दी। उसके सिर पर हाकी व राड से हमला किया गया। उसके सिर में चार टांके लगे हैं।

थाना सदर नाभा के इंचार्ज जग्गा सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपित पीड़ित के परिवार को थाने में देखकर उसे वहीं, छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापामारी जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेटी की शादी के लिए निकलवाए पैसे भी छीने

सतगुर ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में ट्रक चलाने का काम करता है। फरवरी में बेटी की शादी थी। शादी का सामान खरीदने के लिए उसने 15 हजार रुपये बैंक से निकलवाए थे। आरोप लगाया कि आरोपित मारपीट के दौरान पैसे भी छीनकर ले गए। शोर मचाने पर कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर चुप कराया

सतगुर ने बताया कि मारपीट के दौरान जब वह दर्द से चिल्ला रहा था तो आरोपित इंद्रजीत ने रिवाल्वर निकालकर उनकी कनपटी पर लगाकर उसे चुप रहने को कहा और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकियां दी। वह आरोपितों से उसे अस्पताल ले जाने की विनती करता रहा लेकिन वे उसे लगातार पीटते रहे। घटनास्थल पर मौजूद गांववालों ने परिवार को दी थी जानकारी

सतगुर ने बताया कि जब ठेके से आरोपित उसे गाड़ी में उठाकर ले जा रहे थे गांव के ही कुछ व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने उसके घर जाकर सारी जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने पहले नाभा के अस्पतालों में उन्हें ढूंढा, जब वह नहीं मिला तो थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। इस दौरान आरोपित भी उसे अपनी गाड़ी में लेकर वहां पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी