महीना न देने पर दुकान में घुसकर फाइनांसर को पीटा, सामान तोड़ा

थाना अनाज मंडी इलाके में एक फाइनांसर को महीना नहीं देने पर कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट करके जख्मी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:16 PM (IST)
महीना न देने पर दुकान में घुसकर 
फाइनांसर को पीटा, सामान तोड़ा
महीना न देने पर दुकान में घुसकर फाइनांसर को पीटा, सामान तोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना अनाज मंडी इलाके में एक फाइनांसर को महीना नहीं देने पर कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट करके जख्मी कर दिया। यही नहीं हमलावरों ने दुकान में रखा सामान भी तोड़ दिया और किरायेदार से मारपीट भी की। घटना 16 मई रात दस बजे की है, जिसके बाद अनाज मंडी थाना पुलिस ने फाइनांसर तरनजीत सिंह निवासी अबचल नगर के बयान पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में लाली निवासी धक्का कालोनी, अब्बू निवासी भारत नगर, मग्गू व छोटू निवासी किरयाना स्टोर यादविदरा कालोनी व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तरनजीत ने बताया कि उसकी भारत नगर में फाइनांस की दुकान है। आरोपित पिछले एक माह से उनकी दुकान में चक्कर काट रहे थे। आरोपितों ने उससे कहा कि पैसा न लौटाने वालों से रिकवरी के लिए इन्हें काम दिया जाए। उसने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपितों ने उन्हे हर महीने दस हजार रुपये देने की बात कही। इन्कार करने पर धमकियां दी कि बाकी फाइनांसर भी महीना देते हैं। ऐसे में मंथली न देने पर परिणाम गंभीर होंगे। इस बारे में पुलिस को शिकायत कर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित 16 मई को उनकी दुकान में घुसकर मंथली मांगने लगे, नहीं देने पर मारपीट करके सामान तोड़ दिया। दुकान के उपरी हिस्से में रहते किरायेदार गग्गू को भी पीट दिया और उसके कमरे की एलसीडी तोड़कर फोन व कैश उठाकर ले गए।

chat bot
आपका साथी