एप्पल फोन व इनोवा गाड़ी के लिए दोस्तों ने किया कत्ल, एक गिरफ्तार

दोस्तों के साथ घर से घूमने निकले युवक के पास एक लाख रुपये का आईफोन व इनोवा गाड़ी देख दोस्तों की नीयत बदल गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:00 PM (IST)
एप्पल फोन व इनोवा गाड़ी के लिए  दोस्तों ने किया कत्ल, एक गिरफ्तार
एप्पल फोन व इनोवा गाड़ी के लिए दोस्तों ने किया कत्ल, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पटियाला : दोस्तों के साथ घर से घूमने निकले युवक के पास एक लाख रुपये का आईफोन व इनोवा गाड़ी देख दोस्तों की नीयत बदल गई। उन्होंने कत्ल करके गाड़ी व फोन चुरा लिया। यह घटना 18 अक्टूबर शाम साढ़े पांच बजे की है। दोस्त इस युवक को घर से बुलाकर ले गए थे। 24 घंटे तक 35 वर्षीय अरजनवीर सिंह निवासी बडूंगर का कोई सुराग नहीं लग पाया और फोन भी बंद पड़ा था। 19 अक्टूबर की शाम को उसकी लाश पसियाणा थाने के तहत आते गांव लंगड़ोई में मिली। जिसके बाद अरजनवीर सिंह के मामा करमजीत सिंह निवासी चांदनी चौक पटियाला ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने बुधवार शाम को अरजनवीर सिंह के दोस्त मनीष कुमार निवासी बडूंगर व एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज करके मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ कत्ल व चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

करमजीत सिंह ने बताया कि उसका जीजा व एक भांजा न्यूयार्क में रहते हैं लेकिन उनकी बहन गुरजीत कौर और भांजा अरजनवीर पटियाला में रहते हैं। 18 अक्टूबर को वह अपनी बीमार बहन का पता लेने उसके घर पहुंचे, जहां उक्त आरोपित शाम को घर आए। ये लोग अरजनवीर को उसकी इनोवा गाड़ी में साथ बिठाकर ले गए थे। रात को अरजनवीर का फोन बंद आ रहा था और अगले दिन उसकी लाश लंगड़ोई गांव के नजदीक ड्रेन से मिली। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर राजिदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी, जहां पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि अरजनवीर को जहरीली वस्तु खिलाई गई है, जिससे उसकी मौत हुई है। आरोपित से बरामद हुई इनोवा गाड़ी

आरोपितों ने इनोवा गाड़ी में बैठने के बाद देर रात को म्यूजिक चलाकर गाड़ी में वीडियो भी बनाई। इस वीडियो को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट में अपलोड भी की थी, जबकि गाड़ी में अरजनवीर दिखाई नहीं दे रहा था। लाश बरामद होने के बाद परिवार पोस्टमार्टम व संस्कार में बिजी हो गए, इस दौरान भी आरोपितों ने गाड़ी व फोन के बारे में कुछ नहीं बताया। थाना पसियाणा की इंचार्ज डीएसपी नेहा अग्रवाल ने कहा कि आरोपित मनीष कुमार को गिरफ्तार करने के बाद इनोवा गाड़ी बरामद कर ली गई है लेकिन अभी फोन बरामद नहीं हुआ है। रिमांड के दौरान अन्य आरोपितों व कत्ल के बारे में पता लगाया जाएगा। न्यूयार्क जाने की तैयारी में था अरजन

अरजनवीर के मामा करमजीत सिंह ने कहा कि उसका भांजा बीते समय में गलत संगत में पड़ गया था, जिसे नशा छुड़ाओ सेंटर भेज दिया था। सेंटर से आने के बाद वह पूरी तरह से बदल गया था। वह अभी कुंवारा था और इन दिनों वह अपने पिता के पास न्यूयार्क जाने की तैयारी कर रहा था।

chat bot
आपका साथी