सरकारी काम में बाधा डालने पर चार पंचों पर केस

गांव बुट्टा सिंहवाला में सरकारी कार्य में बाधा डालने पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:33 PM (IST)
सरकारी काम में बाधा डालने पर चार पंचों पर केस
सरकारी काम में बाधा डालने पर चार पंचों पर केस

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला) : गांव बुट्टा सिंहवाला में सरकारी कार्य में बाधा डालने पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ब्लाक पंचायत अफसर अजायब सिंह ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कहा कि गांव बुट्टा सिंहवाला में शामलाट जमीन को ठेके पर देने को पंचायत सचिव जसवीर सिंह को बतौर सरकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। गांव के ही पंचायत सदस्य सतपाल सिंह, मंगल सिंह, जोरा सिंह और हरनेक सिंह बिना बोली दिए शामलाट जमीन उन्हें देने और जमीन का ठेका भी नहीं देने का दबाव बनाने लगे। जसवीर सिंह ने इससे इन्कार कर दिया तो वह लोग उससे उलझने लगे। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी