नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, 43 केस दर्ज किए

कोविड 19 के सेकेंड स्ट्रेन के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:49 PM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, 43 केस दर्ज किए
नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, 43 केस दर्ज किए

जागरण टीम, पटियाला : कोविड 19 के सेकेंड स्ट्रेन के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को नाइट क‌र्फ्यू को लेकर लापरवाही बरत क‌र्फ्यू उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 43 मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गलियों में घूमने से लेकर दुकानें व ढाबे खोलने वाले सभी लोगों पर एक्शन लिया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने पैदल घूम रहे गुरप्रीत सिंह निवासी गांव ककराला को, इसी थाना की पुलिस ने पंकज सेठी निवासी जै जवान कालोनी बडूंगर को ठीकरी वाला चौक पर रेहड़ी लगाने, इसी थाना की पुलिस ने करमबीर सिंह को वर्मा रेस्टोरेंट के नजदीक बिना मास्क पहने कार के बाहर खड़े होने पर केस दर्ज किया। वहीं, रवि कुमार निवासी बाबू सिंह कालोनी को 22 नंबर पुल के नीचे रेहड़ी लगाने, तालिब निवासी गोबिद नगर को ड्रीम स्पा सैलून खोलने, बिक्रमजीत सिंह निवासी रत्न नगर को भादसों चुंगी पर ढाबा खोलने, सफी अहमद निवासी करतार कालोनी को नैना देवी मंदिर अबलोवाल के नजदीक डेयरी खोलने पर गिरफ्तार किया है। कोतवाली पटियाला पुलिस ने की सख्ती

थाना कोतवाली पुलिस पटियाला ने प्रमोद सिंह निवासी लक्कड़ मंडी को पैदल घूमने, सिमरनप्रीत सिंह निवासी सफाबादी गेट को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर, मुकेश शर्मा निवासी सुई गलां मोहल्ला को क‌र्फ्यू के दौरान घूमते हुए, आकाश कुमार निवासी सफाबादी गेट को एसी मार्केट के नजदीक घूमते हुए, विनोद कुमार निवासी राज कालोनी को नाइट क‌र्फ्यू के दौरान घूमते हुए, हरविदर सिंह निवासी खेड़ी गुजरां को क‌र्फ्यू के दौरान घूमने पर नामजद किया है। थाना कोतवाली इलाके में आते मथुरा कालोनी में घूम रहे कुछ लोग फरार हो गए, वहीं इसी थाना के अंतगर्त आते गोपाल कालोनी में भी लोग क‌र्फ्यू के दौरान घूम रहे थे लेकिन पुलिस को देख फरार हो गए। इसी तरह शाही समाधां व गुड़ मंडी इलाके में क‌र्फ्यू उल्लंघन करने वाले फरार हुए तो पुलिस ने इन चारों मामलों में अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन इलाकों में भी पकड़े क‌र्फ्यू उल्लंघन करने वाले

थाना लाहौरी गेट पुलिस ने डिपल कुमार निवासी कटड़ा साहिब, बब्बल सेठी निवासी दुखनिवारण साहिब कालोनी को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर, अनाज मंडी थाना पुलिस ने प्रभसिमरन सिंह निवासी गगन विहार भादसों रोड को दुकान खोलने पर त्रिपड़ी पुलिस ने गगन बहादुर निवासी रंजीत नगर को नाइट क‌र्फ्यू के दौरान घूमने पर नामजद कर गिरफ्तार किया है। इसी थाना इलाके में आते भादसों रोड पर पुलिस देख क‌र्फ्यू उल्लंघन करने वाले फरार हुए तो अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने रिश्व शर्मा निवासी अर्बन एस्टेट फेस दो को मार्केट में क‌र्फ्यू के दौरान घूमते हुए, परमिदर कौर निवासी न्यू प्रोफेसर कालोनी को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर, मुहम्मद सादिक व कमरूदीन निवासी गांव शेखपुर को क‌र्फ्यू के दौरान पीयू के नजदीक घूमे पर गिरफ्तार किया था। बख्शीवाला थाना पुलिस ने संदीप सिंह निवासी खालसा नगर को नाइट क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर,स सदर पटियाला पुलिस ने देवन शर्मा निवासी अर्बन एस्टेट को दुकान खोलने पर, लवप्रीत सिंह निवासी गांव हीरागढ़ को पैदल घूमने पर, सतीश कुमार निवासी एकता नगर व उसके साथी गुरविदर सिंह निवासी गांव बल्लमगढ़ को शराब का अहाता खोलने पर, पवन कुमार निवासी शिवपुरी कालोनी नाभा को शराब अहाता खोलने पर, सनौर थाना पुलिस ने सतीश कुमार निवासी राघोमाजरा को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर, जुल्का थाना पुलिस ने गुरप्रीत सिंह निवासी गांव किशनपुरा को रेहड़ी खोलने, कोतवाली नाभा पुलिस ने विनोद कुमार निवासी करतारपुरा मोहल्ला को, सदर राजपुरा पुलिस ने दविदर कुमार निवासी गांव पहरकलां को दुकान खोलने पर सदर समाना पुलिस ने दीपक कुमार निवासी घुड़ामा पत्ती को पैदल, पसियाणा थाना पुलिस ने अजय कुमार निवासी राजपुरा को कार में घूमते समय, बूटा सिंह निवासी नूरपुरा समाना को बिना कारण घर से पैदल घूमते हुए, पातड़ां थाना पुलिस ने नितेश कुमार निवासी गांव हामझेड़ी को रेहड़ी लगाने पर, मेजर सिंह निवासी गांव चुनागरां को दुकान खोलने पर शमसेर सिंह निवासी शुतराणा को ढाबा खोलने पर, घग्गा थाना पुलिस ने काबल सिंह व उसके साथी अंग्रेज सिंह निवासी गांव बादशाहपुर को पदल घूमने, अवतार सिंह निवासी चमकौर साहिब रोपड़ को क‌र्फ्यू के दौरान पैदल और जसवीर सिंह निवासी दिड़बा संगरूर को बिना कारण क‌र्फ्यू मं पैदल घूमने पर गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी