संडे लाकडाउन में स्विमिग पूल पार्टी करने वाले 30 लोगों पर मामला दर्ज

थाना पातड़ां इलाके में आते संगरूर कैंचियां रोड पातड़ां स्थित कालेका फार्म हाउस में संडे लाकडाउन के दौरान स्विमिग पूल पार्टी कर रहे लोगों पर पुलिस ने छापामारी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:56 PM (IST)
संडे लाकडाउन में  स्विमिग पूल पार्टी 
करने वाले 30 लोगों पर मामला दर्ज
संडे लाकडाउन में स्विमिग पूल पार्टी करने वाले 30 लोगों पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, पातड़ां (पटियाला) : थाना पातड़ां इलाके में आते संगरूर कैंचियां रोड पातड़ां स्थित कालेका फार्म हाउस में संडे लाकडाउन के दौरान स्विमिग पूल पार्टी कर रहे लोगों पर पुलिस ने छापामारी कर दी। मौके से पुलिस ने करीब 15 लोगों को काबू किया, जिनकी पहचान करने के बाद केस दर्ज कर लिया है।

पातड़ां पुलिस के अनुसार मौके पर तीस से अधिक लोग थे, जिनमें से 15 की पहचान की गई है। एएसआइ गुरदेव सिंह के बयान पर फार्म हाउस के मालिक रणधीर सिंह निवासी दुगाल, चौकीदार रामू, रजत निवासी खनौरी, लवी, अंकुश, परवीन निवासी खनौरी, ललित गर्ग निवासी टोहाना, विपिन बांसल, कपिल निवासी टोहाना हरियाणा, मनजिदर सिंह निवासी ट्रक यूनियन पातड़ां, करन, नितिन गर्ग, अवी गर्ग, विशाल सिगला निवासी पातड़ां, गोलू निवासी कलवाणु गांव के अलावा 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि फार्म हाउस मालिक रणधीर सिंह पैसे लेने के बाद लोगों को स्विमिग पूल पर पार्टी करवा रहा था, जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर रेड की थी। क‌र्फ्यू उल्लंघन पर यहां भी हुई कार्रवाई

थाना लाहौरी गेट के तहत आते बारादरी गार्डन में रविवार को झूला दिलाने वाले महबूब खान निवासी गांव मिहाड़ा थाना खेतली जिला झुंझनु राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित रात को साढ़े आठ बजे लोगों से पैसे लेकर झूला दे रहा था। कोतवाली नाभा पुलिस ने रात करीब नौ बजे चिकन की दुकान खोलने पर कुदरत तुला, शेर खान निवासी करतार कालोनी नाभा के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार को लाकडाउन के दौरान सिगरेट का खोखा खोलने पर गुलाम अली निवासी गांव पसियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी