सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये ठगे

सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 05:56 PM (IST)
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा 
देकर साढ़े पांच लाख रुपये ठगे
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब पैसे वापस मांगे तो जातिसूचक शब्द कहे गए। इस संबंध में थाना भादसों पुलिस ने गुरविदर सिंह निवासी गांव रामपुर साहीएवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में हंस राज निवासी गांव साहीएवाल थाना भादसों ने बताया कि साल 2014 में आरोपित ने उन्हें बताया कि उसका कोई रिश्तेदार आइएएस अधिकारी है और उसके पास आधार और पेट्रोलियम विभाग है। वह उसे कहकर उनके बच्चों को नौकरी लगवा देगा, जिसके बाद दोनों को नौकरी लगवाने का सौदा साढ़े पांच लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद वह काफी समय तक टालमटोल करता रहा। पांच साल बीतने के बाद भी जब कोई हल ना हुआ तो उन्होंने पैसे मांगने शुरू कर दिए। जिसे आरोपित ने देने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई। जहां आरोपित ने पैसे देने की बात मानी लेकिन बाद में फिर से मुकर गया और जब वह अपने पैसे मांगने आरोपित के घर गया तो उसने और उसके परिवार ने उन्हें और उनकी पत्नी मंजीत कौर को जातिसूचक शब्द बोले। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने जातिसूचकशब्द बोलने संबंधी थाना भादसों में मामला दर्ज करके आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

chat bot
आपका साथी