क‌र्फ्यू उल्लंघन के नौ मामलों में केस दर्ज

जिले के विभिन्न इलाकों में क‌र्फ्यू उल्लंघन के नौ मामलों में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:57 PM (IST)
क‌र्फ्यू उल्लंघन के नौ मामलों में केस दर्ज
क‌र्फ्यू उल्लंघन के नौ मामलों में केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के विभिन्न इलाकों में क‌र्फ्यू उल्लंघन के नौ मामलों में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। नाभा व पातड़ां थाना इलाके में क‌र्फ्यू के दौरान दुकानें खुली पाई गई थी। कोतवाली नाभा पुलिस ने मनी निवासी कृष्णापुरी हीरा महल व एक अन्य आरोपित प्रदीप कुमार को कंफेक्शनरी की दुकान खोलने पर, घग्गा थाना पुलिस ने शीशपाल निवासी शादीपुर मोमियां को सैलून खोलने व पातड़ां थाना पुलिस ने काला सिंह निवासी गांव तंबूवाला को सैलून खोलने पर गिरफ्तार किया है। अनाज मंडी थाना पुलिस ने अशोक किरयाना स्टोर मालिक को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने व पुलिस को देख फरार होने का मामला दर्ज किया है। उधर, अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने हरजिदर सिंह निवासी माजरी अकालियां गांव सरहिद रोड फेज दो मार्केट के पास क‌र्फ्यू में घूमते हुए पकड़ा है। इसके अलावा इसी थाना की पुलिस ने अंगद कुमार निवासी राजपुरा को पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक शराब पीने के मामले में नामजद किया है। इसी थाना की पुलिस ने रात में क‌र्फ्यू के दौरान फेज दो इलाके में घूम रहे गुरदेव सिंह निवासी पठान वाला मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। लाहौरी गेट थाना पुलिस ने विनोद कुमार निवासी सुखराम कालोनी को क‌र्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर नामजद किया है।

chat bot
आपका साथी