ईडी के निर्देश पर अवैध खनन करने वाले पकड़े

राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने आरोपितों को गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:48 PM (IST)
ईडी के निर्देश पर अवैध खनन करने वाले पकड़े
ईडी के निर्देश पर अवैध खनन करने वाले पकड़े

जागरण संवाददाता, पटियाला : राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने आरोपितों को गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि थाना अनाज मंडी पुलिस ने मुख्य आरोपित के तौर पर नामजद किए ओम प्रकाश उर्फ मासूम के करीबी साथी गुरसेवक सिंह निवासी गांव स्यूणा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि ओम प्रकाश अभी फरार है। यह लोग इलाके में अवैध खनन करने के बाद फोकल प्वाइंट इलाके में सप्लाई करते थे। अनाज मंडी थाना पुलिस ने जांच में एक जेसीबी समेत छह टिप्पर, दो ट्रैक्टर और तीन ट्रालियां भी जब्त की हैं। ईडी माइनिग आरएन ढोके ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव चलैला में गुरमेल सिंह की जमीन से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। पुलिस ने मामले में गुरमेल सिंह को नामजद करवाने के बाद जांच शुरू की तो उक्त दोनों अन्य आरोपितों के बारे में पता चला और मौके से गाड़ियां भी कब्जे में ली है।

chat bot
आपका साथी