एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने वाले तीन लोगों पर केस

थाना कोतवाली इलाके से पुलिस ने एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:14 PM (IST)
एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट 
बेचने वाले तीन लोगों पर केस
एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने वाले तीन लोगों पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना कोतवाली इलाके से पुलिस ने एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला संदीप तंवर निवासी सुमेर नगर मानसरोवर जयपुर राजस्थान की शिकायत पर जतिन कुमार मालिक जेएमजी ट्रेडर्स गोशाला रोड, दविदर सिंह दुकानदार शेरां वाला गेट पटियाला और अर्श टेलीकाम गोशाला रोड के मालिक मनप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

संदीप तंवर के अनुसार वह ग्रीफन आइपी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड मुंबई में बतौर आपरेशन मैनेजर काम करता है। उसे सूचना मिली थी कि पटियाला में उक्त आरोपित एप्पल कंपनी के नकली मोबाइल प्रोडक्ट बेचते हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर इन दुकानों पर रेड की। मौके से 13 एयरपोड, तीन कनेक्टर, आठ डाटा केबल, 14 फोन कवर बरामद किए। मनप्रीत सिंह की दुकान से 251 फोन बैक कवर, 15 चार्जर, दो डाटा केवल, चार कनेक्टर, एक टच कवर के अलावा एप्पल कंपनी के नकली हेडफोन, एयरपोड, एप्पल घड़ी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार यह लोग डुप्लीकेट सामान मंगवाने के बाद शहर और आसपास के दुकानदारों को सप्लाई करते थे। ये लोग पंजाबी यूनिवर्सिटी के आसपास, अर्बन एस्टेट, गुरबख्श कालोनी, गुरु नानक नगर, 22 नंबर इलाके में यह प्रोडक्ट बेचते थे। इसके अलावा यह लोग आनलाइन मोबाइल फोन के ग्रुप बनाकर भी एप्पल के प्रोडक्ट सेल करते थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी