जागरूकता कैंप में हंगामा करने वाले नामजद

गांव गुणीमाजरा में सरकारी योजना आजीविका मिशन के तहत चल रहे जागरूकता कैंप के दौरान दो लोगों ने आकर हंगामा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:58 PM (IST)
जागरूकता कैंप में हंगामा करने वाले नामजद
जागरूकता कैंप में हंगामा करने वाले नामजद

जागरण संवाददाता, पटियाला : गांव गुणीमाजरा में सरकारी योजना आजीविका मिशन के तहत चल रहे जागरूकता कैंप के दौरान दो लोगों ने आकर हंगामा कर दिया। मामले में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर बीडीपीओ आफिस हरदीप सिंह निवासी सिद्धू कालोनी के बयान पर राजेंद्र कुमार और प्रिस निवासी गांव गुणीमाजरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना छह मई की है, जब बीडीपीओ आफिस के तहत चल रहे इस मिशन की जानकारी देने के लिए गांव के शिव मंदिर में लोगों को बुलाया गया था। हरदीप के अनुसार महिलाओं को आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान आरोपित प्रिस बिना बुलाए मौके पर आया, जिसने मासक भी नहीं पहना था। प्रिस ने कैंप के दौरान शामिल महिलाओं को वहां से जाने को कहा, हंगामा होता देख हरदीप कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य भी जाने लगे तो आरोपित राजेंद्र कुमार ने सभी स्टाफ को घेर लिया और गाली गलौज किया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी