फर्जी पुलिस टिकट वाउचर देने वाले पर केस दर्ज

थाना सदर इलाके में सफर के दौरान पीआरटीसी बस कंडक्टर को फर्जी पुलिस वाउचर देने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST)
फर्जी पुलिस टिकट वाउचर देने वाले पर केस दर्ज
फर्जी पुलिस टिकट वाउचर देने वाले पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सदर इलाके में सफर के दौरान पीआरटीसी बस कंडक्टर को फर्जी पुलिस वाउचर देने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह मामला बहादुरगढ़ पुलिस चौकी में दर्ज हुआ है। आरोपित की पहचान विकास गोयल निवासी बरनाला के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ कंडक्टर रंजीत गिर निवासी पीपलखेड़ी गांव ने शिकायत दर्ज करवाई थी। दर्ज मामले के अनुसार चंडीगढ़ डिपो वाली बस पर 21 जून को मोहाली रूट पर कंडक्टर के तौर पर जा रहे रंजीत सिंह को अर्बन एस्टेट से चढ़े विकास गोयल ने पुलिस टिकट वाउचर दे दिया। यह वाउचर फोटोस्टैट कापी थी तो आइडी कार्ड मांगा गया। इसके बाद आरोपित ने पत्रकार होने का दावा करते हुए सरकारी येलो कार्ड दिखा दिया। चौकी बहादुरगढ़ के इंचार्ज मंजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है, आरोपित को 14 दिन में पक्ष रखने का नोटिस दिया है।

chat bot
आपका साथी