शामलात जमीन पर कब्जा करने पर दो के खिलाफ केस दर्ज

गांव दुल्लड़ की शामलात जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:44 PM (IST)
शामलात जमीन पर कब्जा करने 
पर दो के खिलाफ केस दर्ज
शामलात जमीन पर कब्जा करने पर दो के खिलाफ केस दर्ज

संसू, समाना : गांव दुल्लड़ की शामलात जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ब्लाक विकास और पंचायत अफसर अजायब सिंह ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कहा कि ब्लाक विकास और पंचायत का गांव दुल्लड़ निवासी गुरदीप सिंह और संदीप सिंह में गांव की शामलात जमीन को लेकर केस चल रहा था। अदालत द्वारा ब्लाक विकास और पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद गांव पंचायत को जमीन का कब्जा दिला दिया गया था, लेकिन इसके बाद फिर से गुरदीप सिंह और सुदीप सिंह ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो लोगों से 72 बोतल अवैध शराब मिली

संसू, समाना : सिटी पुलिस ने दो लोगों से 72 बोतल अवैध शराब बरामद की है। सिटी थाना इंचार्ज साहिब सिंह ने बताया सहायक थानेदार करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव चक्क अमृतसर के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो लोगों को शक के आधार पर रोककर चेक किया गया तो दोनों से 36-36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। आरोपितों की पहचान जसविदर सिंह निवासी जगरांव जिला लुधियाना हाल आबाद रामपुरा फूल और गुरलाल सिंह निवासी गांव गुरने कलां लहरा जिला संगरूर के तौर पर की गई।

chat bot
आपका साथी