क‌र्फ्यू का उल्लंघन करके दुकानें खोलने पर 13 मामले दर्ज किए

जिले के विभिन्न इलाकों में क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 मामले दर्ज किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:38 PM (IST)
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करके दुकानें  खोलने पर 13 मामले दर्ज किए
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करके दुकानें खोलने पर 13 मामले दर्ज किए

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के विभिन्न इलाकों में क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए हैं। सदर नाभा इलाके में हैप्पी सिंह निवासी गांव घनौड़ राजपूतां, संगरूर को बिना कारण रोहटी गांव के नजदीक घूमते हुए पकड़ा था। वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने बिना कारण क‌र्फ्यू के दौरान घूमने के दो मामलों में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। सदर समाना इलाके में तरनदीप सिंह निवासी बम्मना गांव ने क‌र्फ्यू के दौरान वेल्डिंग की दुकान खोली हुई थी। लाहौरी गेट पुलिस ने राजपुरा कालोनी में जूस कार्नर के नाम की दुकान खुली होने पर दुकान मालिक रमेश कुमार निवासी तफज्जलपुरा को नामजद किया है। सिटी समाना पुलिस ने कपड़ों की दुकान खोलने पर वेद प्रकाश निवासी घड़ामा पत्ती, कोतवाली नाभा पुलिस ने बिजली के सामान की दुकान खोलने पर रघुवीर सिंह निवासी नाभा को नामजद किया है। कोतवाली नाभा इलाके में भी किरयाना दुकान खोलने पर सुभाष कुमार को और कपड़ों की दुकान खोलने पर सिटी राजपुरा पुलिस ने महेश कुमार निवासी राजपुरा व लकड़ी की दुकान खोलने पर खेड़ी गंडिया पुलिस ने सुरिदर सिंह को नामजद किया है।

chat bot
आपका साथी