दस दिन में बाहरी राज्यों से गेहूं लेकर पहुंचे 27 ट्रक पुलिस ने पकड़े

पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले गेहूं से भरे 27 ट्रकों को दस दिन में ही पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:08 PM (IST)
दस दिन में बाहरी राज्यों से गेहूं लेकर पहुंचे 27 ट्रक पुलिस ने पकड़े
दस दिन में बाहरी राज्यों से गेहूं लेकर पहुंचे 27 ट्रक पुलिस ने पकड़े

जागरण संवाददाता, पटियाला : पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले गेहूं से भरे 27 ट्रकों को दस दिन में ही पकड़ लिया है। इन ट्रकों को मार्केट कमेटी के पास जांच के लिए भेजा गया है ताकि जांच में बिल व बिल्टियों की असलियत पता चल सके। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में मंडियों की सुरक्षा व बाहरी राज्यों से आने वाले गेहूं की पहुंच को सावधानीपूर्वक करवाने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने के बाद डीएसपी घनौर की अध्यक्षता में यह ट्रक पकड़े हैं। डीएसपी घनौर जसविदर सिंह टिवाणा की देख रेख में घनौर व शंभू थाना पुलिस ने यह कार्यवाही की है। इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी, थानों व चौकियों को निर्देश जारी हो चुके हैं। गलत व गैरकानूनी तरीके से बाहरी राज्यों से गेहूं लाकर पंजाब की मंडियों में सप्लाई करने की सूचना के बाद यह प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें पातड़ां थाना पुलिस ने एक फर्म को नामजद भी किया है। इसके लिए एसपी पलविदर सिंह चीमा को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी