पुलिस ने 16 भगोड़ों की 9.93 करोड़की प्रापर्टी अटैच की

जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज केसों में भगोड़ा करार 16 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनकी प्रापर्टी केस के साथ अटैच कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:56 PM (IST)
पुलिस ने 16 भगोड़ों की 9.93 
करोड़की प्रापर्टी अटैच की
पुलिस ने 16 भगोड़ों की 9.93 करोड़की प्रापर्टी अटैच की

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज केसों में भगोड़ा करार 16 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनकी प्रापर्टी केस के साथ अटैच कर दी है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि इन आरोपितों की नौ करोड़ 93 लाख रुपये की प्रापर्टी केस के साथ जोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि थाना अनाज मंडी में साल 2020 में दर्ज कत्ल केस में भगोड़ा करार कंवर रणदीप सिंह उर्फ एसके खरौड़ व उसके साथी जतिदर शेरगिल की एक करोड़ बीस लाख रुपये की, थाना पातड़ां में साल 1997 में दर्ज नशा तस्करी के केस में भगोड़ा करार दिए भूपिदर सिंह निवासी रत्नहेड़ी के जाली दस्तावेज तैयार करने वाले सुखदेव सिंह निवासी गांव गुलाहड़ को भगोड़ा करार देने के बाद उसकी 25 लाख रुपये की प्रापर्टी केस के साथ अटैच कर दी है। थाना खेड़ी गंडिया में साल 2009 में धोखाधड़ी के केस में भगोड़ा करार रोहतास सिंह निवासी गांव बाहरी जिला करनाल हरियाणा की तीस लाख रुपये की प्रापर्टी, शंभू थाना पुलिस ने भगोड़ा करार बूटा सिंह निवासी गांव गडौलिया जिला फतेहगढ़ साहिब की एक करोड़ 50 लाख रुपए की प्रापर्टी केस के साथ अटैच की है।

एसएसपी ने बताया कि थाना भादसों में साल 2007 में दर्ज चोरी के केस में भगोड़ा करार परमजीत सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव चहल की 18 लाख रुपये की प्रापर्टी, इसी थाना में साल 2007 में दर्ज केस में भगोड़ा करार कर्मजीत सिंह उर्फ काला निवासी गांव अगेती की सात लाख रुपये की प्रापर्टी अटैच की गई है। वहीं, पातड़ां थाना पुलिस ने 2009 के चोरी के केस में भगोड़े अमनदीप सिंह निवासी गांव दुगाल की 52 लाख रुपये की प्रापर्टी, सदर नाभा में साल 1998 में कत्ल केस में भगोड़ा करार परमजीत सिंह निवासी ईसापुर लंडा जिला संगरूर की 37 लाख रुपये की प्रापर्टी अटैच की है। सदर नाभा थाना में साल 2014 में दर्ज केस में भगोड़ा करार बलवीर सिंह निवासी गांव अचल की 44 लाख रुपये की प्रापर्टी, इसी थाना में दर्ज 1989 के एक केस में भगोड़ा करार राजिदर सिंह निवासी गांव रामपुर जिला लुधियाना की 60 लाख रुपये की प्रापर्टी अटैच की गई। वहीं, थाना घनौर में 1988 में दर्ज टाडा के केस में भगोड़ा करार बलदेव सिंह निवासी डंडौआ की 2 करोड़ 15 लाख रुपये की प्रापर्टी केस के साथ अटैच की गई है। इसके अलावा थाना लाहौरी गेट पुलिस ने साल 2012 में भगोड़ा करार सुखजीत सिंह निवासी बघौरा की एक करोड़ 10 लाख रुपये की प्रापर्टी, घग्गा थाना पुलिस ने साल 2014 को दर्ज नशा तस्करी के केस में भगोड़ा करार जुगराज सिंह उर्फ गाजा निवासी गांव काहनगढ़ की 25 लाख रुपये की प्रापर्टी और सदर समाना में साल 2015 को दर्ज नशा तस्करी के केस में भगोड़ा करार निशान सिंह व गुरविदर सिंह निवासी गांव दाबनखेड़ी थाना गुहला जिला कैथल की 90 लाख रुपये की प्रापर्टी केस के साथ अटैच कर दी है।

chat bot
आपका साथी