कल्याण गांव स्थित बैंक में सेंधमारी करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार

थाना बख्शीवाला के तहत आते गांव कल्याण स्थित एसबीआइ में सेंधमारी करने आए आरोपित पीपीई किट व भूतिया मास्क पहनकर आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:27 PM (IST)
कल्याण गांव स्थित बैंक में सेंधमारी  करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार
कल्याण गांव स्थित बैंक में सेंधमारी करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना बख्शीवाला के तहत आते गांव कल्याण स्थित एसबीआइ में सेंधमारी करने आए आरोपित पीपीई किट व भूतिया मास्क पहनकर आए थे। घर से निकलने के बाद इन लोगों ने रास्ते में पीपीई किट पहनी थी लेकिन इतनी तैयारी के बाद भी बैंक व एटीएम में चोरी नहीं कर सके। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं। आरोपित जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव कल्याण, कीरतपाल सिंह उर्फ काली निवासी गांव कल्याण, रोहित कुमार निवासी अबलोवाल को गिरफ्तार करने के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी योगेश शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मामले में आरोपित परमिदर सिंह उर्फ मग्गा निवासी कल्याण व गुरदित्त सिंह उर्फ गित्ती निवासी अबलोवाल अभी फरार हैं। इन लोगों को भी जल्द काबू कर लेंगे। गिरफ्तार आरोपितों से तीन बैंक कैमरे, पीपीई किट, बिना नंबर प्लेट की बाइक, प्लास व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपितों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। तीन अप्रैल की रात को इन आरोपितों ने बैंक के अंदर काफी नुक्सान किया लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके। आरोपितों ने एटीएम भी तोड़ा लेकिन कैश बाक्स नहीं खुलने पर आरोपित फरार हो गए। घटना के बारे में चार अप्रैल की सुबह पता चलते ही पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी