प्रेमिका को दस लाख देने के लिए चार दोस्तों ने लूटे 9.75 लाख रुपये

थाना पातड़ां के तहत आते गांव ढाबी गुज्जरां में प्रेमिका द्वारा दस लाख रुपये न देने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान आशिक ने तीन साथियों संग मिलकर फाइनांस कंपनी के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर से 9.75 लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:10 PM (IST)
प्रेमिका को दस लाख देने के लिए चार दोस्तों ने लूटे 9.75 लाख रुपये
प्रेमिका को दस लाख देने के लिए चार दोस्तों ने लूटे 9.75 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना पातड़ां के तहत आते गांव ढाबी गुज्जरां में प्रेमिका द्वारा दस लाख रुपये न देने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान आशिक ने तीन साथियों संग मिलकर फाइनांस कंपनी के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर से 9.75 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने छह घंटों में ही मामला सुलझाकर चारों आरोपितों को गिरफ्तार करके लूटी गई 9.75 लाख रुपये की रकम व वारदात में इस्तेमाल तलवार व बाइक बरामद कर ली। आरोपितों में फाइनांस कंपनी के ही दो मैनेजरों समेत चार व्यक्ति शामिल हैं। आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय मोहित निवासी तिहाड़ कलां जिला सोनीपत, हरियाणा, 30 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गांव सामण जिला रोहतक, 24 वर्षीय विकास निवासी करनाल, हरियाणा और सचिन निवासी गांव अमृतपुर खुर्द जिला करनाल के तौर पर हुई है।

एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महीपाल सिंह यादव निवासी निदोला थाना गोबिदगढ़ जिला जयपुर (राजस्थान) ने आठ दिसंबर को कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि वह भारत फाइनांस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी का डिप्टी डिविजनल मैनेजर है। वह मोहित के साथ सुबह साढ़े दस बजे गांव दाता सिंह वाला थाना गढ़ी वाली ब्रांच में 10.35 लाख रुपये लेकर बाइक पर जमा करवाने एक्सिस बैंक शेरगढ़ जा रहा था। जब वह गांव ढाबी गुज्जरां से गांव शेरगढ़ की ओर करीब 200 गज आगे पहुंचे तो उनकी बाइक को दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने घेर लिया। काले रंग की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। जिसके बाद तलवार के बल पर मोहित के कंधे पर टंगा पैसों वाला बैग छीनकर फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और मौके पर डीएसपी पातड़ां को पुलिस फोर्स समेत भेजा। एसएसपी ने बताया कि मामले को ट्रेस करने के लिए डीएसपी रछपाल सिंह के नेतृत्व में थाना पातड़ां के इंचार्ज इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह, सिटी विग पटियाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर राहुल कौशल और मुख्य अफसर थाना शुतराणा एसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जिन्होंने तुरंत जांच शुरू करते हुए मात्र छह घंटों में ही मामला सुलझाते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। किस्तें इक्ट्ठी करने के दौरान प्रेमिका से बने थे अवैध संबंध

आरोपित अनिल ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पहले भारत फाइनांस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी ब्रांच दाता सिंह वाला (गढ़ी) में मैनेजर था। उसने 20 नवंबर 2021 को नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और इन दिनों खाली था। सर्विस के दौरान खनौरी मंडी में रिकू नामक व्यक्ति द्वारा लिए गए लोन की किस्त लेने जाते समय रिकू की रिश्तेदारी में एक महिला से अवैध संबंध बन गए थे। प्रेमिका ने अब उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 लाख रुपये मांगे। पैसे न देने पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी भी दी।

दोस्त की परेशानी हल करने को मोहित ने दी थी कैश होने की जानकारी

अनिल ने प्रेमिका को पैसे देने के लिए भारत फाइनांस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते अपने दोस्त मोहित और उसके पास आते जाते विकास व सचिन को अपनी परेशानी बताई। मोहित ने उसे बताया कि उनकी ब्रांच की कलेक्शन का पैसा वह अक्सर एक्सिस बैंक शेरगढ़ में जमा कराने जाता रहता है। जब वह पैसे जमा करवाने जाएगा तो उन्हें बता देगा। आठ दिसंबर 2021 को मोहित ने फोन करके बता दिया कि वह अपने डिप्टी डिवीजनल मैनेजर महीपाल सिंह यादव के साथ पैसे जमा करवाने जा रहा है। सभी ने लूट की योजना बनाई और सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव ढाबी गुज्जरा से गांव शेरगढ़ को जाती लिक सड़क पर विकास और सचिन ने तलवार के बल पर उनसे पैसों वाला बैग छीन लिया। मोहित के बिना विरोध जताए बैग देने पर हुआ शक

एसएसपी ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपितों के घेरने पर मोहित ने तुरंत कैश वाला बैग उन्हें पकड़ा दिया। वहीं, आरोपितों ने बैग के अलावा और कोई चीज नहीं छीनी। इस पर पुलिस को मोहित पर शक हुआ। इसके साथ ही विकास व सचिन अक्सर उसकी ब्रांच में आते जाते रहते थे, जिसके चलते उन्हें भी राउंडअप कर पूछताछ की और सारी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पढ़े लिखे हैं चारों आरोपित, दो पर पहले भी दर्ज है केस

आरोपित मोहित बीएससी नान मेडिकल है और अमित ने ग्रैजुएशन की हुई है। वहीं, विकास बीएससी एग्रीकल्चर और सचिन 12वीं पास है। विकास के खिलाफ करनाल में पहले भी लड़ाई झगड़े का केस दर्ज है वहीं, सचिन के खिलाफ भी करनाल में चोरी का केस दर्ज है।

chat bot
आपका साथी