प्ले-वे स्कूल में पेंटिग प्रतियोगिता करवाई

प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा टोक्यो ओलिंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी कमलप्रीत कौर की हौसला अफजाई के लिए पेंटिग मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:16 PM (IST)
प्ले-वे स्कूल में पेंटिग प्रतियोगिता करवाई
प्ले-वे स्कूल में पेंटिग प्रतियोगिता करवाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा टोक्यो ओलिंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी कमलप्रीत कौर की हौसला अफजाई के लिए पेंटिग मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के 147 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया। सम्मान समारोह में कमलप्रीत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचीं। प्रोग्राम का आरंभ ज्योति प्रचंड करके किया गया। कमलप्रीत कौर ने बच्चों को खेलों के महत्व संबंधी जानकारी दी। मुकाबले में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल बठिडा की जसप्रीत कौर ने पहला, सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फीलखाना की राजदीप कौर ने दूसरा व कपूरथला की सुखमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। मुख्य मेहमान ने विजेताओं को पुरस्कार पाया। स्कूल के चेयरमैन डा. राजदीप सिंह ने एथलीट कमलप्रीत कौर का उनके स्कूल में पहुंचकर स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। स्कूल की डायरेक्टर हरलीन कौर ने बताया कि इस वर्ष टोक्यो ओलांपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी