पेट्रोल पंप मालिक और उसके बेटे को पीटा

गांव कुत्था खेड़ी स्थित पेट्रोल पंप पर मालिक के अलावा उसके बेटे से मारपीट करने के बाद फरार हो गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:00 AM (IST)
पेट्रोल पंप मालिक और उसके बेटे को पीटा
पेट्रोल पंप मालिक और उसके बेटे को पीटा

संस, राजपुरा (पटियाला) : गांव कुत्था खेड़ी स्थित पेट्रोल पंप पर मालिक के अलावा उसके बेटे से मारपीट करने के बाद फरार हो गए, मारपीट में घायल बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिस पर खेड़ी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

पुलिस के पास दर्ज करवाई रिपोर्ट में सनातन धर्म मंदिर निवासी चिराग अरोड़ा ने बताया कि 27 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे गांव कुत्था खेड़ी में स्थित पेट्रोल पंप पर खाना देने को गया था, जहां नौकर बहादुर सिंह पैट्रोल डाल रहा था, और कैश उसके पिता विजय कुमार अरोड़ा के पास था। इस दौरान आरोपी गुरतेज सिंह बाइक पर सवार होकर आया और बाइक में पेट्रोल डालने की बात कहने लगा। लेकिन चिराग अरोड़ा के पिता ने आरोपी को थोड़ा इंतजार करने को कहा, इतना सुनकर गुरतेज सिंह उसके पिता से बहस करने लगा और मारपीट शुरू कर दी, इतना ही नही गुरतेज सिंह ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला उसके अलावा उसके पिता से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार होने में सफल हो गए। जिस पर पुलिस ने गुरतेज सिंह, बहादुर सिंह, मनिदर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। चोरी के दो मामलों में केस दर्ज शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी के दो मामलों में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना सिविल लाइन इलाके में आते फ्रेंड्स कालोनी से अज्ञात लोगों ने सात जुलाई घर में सेंध लगा कर सामान चुराने की कोशिश की। इस मामले में घर के मालिक जेपी सिगला की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज में उक्त लोगो की तस्वीरें कैप्चर हुई हैं। इसके अलावा अर्बन एस्टेट स्थित सब्जी मंडी से अज्ञात लोगों ने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली। बुलेट मालिक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव पिपलथा जींद हरियाणा के अनुसार 14 अप्रैल को उनकी बाइक चोरी हुई थी।

chat bot
आपका साथी