पेट्रोल-डीजल ने निकाला 'तेल'

पिछले करीब 13 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम ने लोगों का तेल निकाल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:34 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:34 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल ने निकाला 'तेल'
पेट्रोल-डीजल ने निकाला 'तेल'

जागरण संवाददाता, पटियाला : पिछले करीब 13 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम ने लोगों का तेल निकाल दिया है। पेट्रो पदार्थो की कीमत में लगातार वृद्धि से रोजमर्रा की चीजों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन, माल-भाड़े में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल 99.11 रुपये और डीजल 90.71 रुपये हो चुका है। जबकि बीते सोमवार को पेट्रोल का रेट 98.84 रुपये और डीजल का रेट 90.45 रुपये था।

इस बारे में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले समय से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बाजार में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। पहले दिल्ली से सामान लाने पर करीब चार से पांच हजार रुपये गाड़ी का खर्च आता था। अब ये खर्च पांच से छह हजार रुपये प्रति चक्कर तक पहुंच चुका है। इन दिनों बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका कारण ये है कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से माल भाड़े में भी बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल व डीजल के रेट में बढ़ोतरी व कटौती केंद्र सरकार द्वारा ही की जाती है। आगे क्या होगा, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं होती। न ही इस संबंधी तेल कंपनियों को जानकारी होती है। पेट्रोल डीजल के दाम के कारण लोग परेशान हैं। सरकार को पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती होनी चाहिए।

सुखदेव मेहता, प्रधान, पेट्रोल पंप एसोसिएशन पिछले 13 दिन में पेट्रोल के दाम

11 जून 2021 --- 97.50 रुपये

12 जून 2021--- 97.76 रुपये

13 जून 2021--97.76 रुपय

14 जून 2021--- 98.05 रुपये

15 जून 2021---98.05 रुपये

16 जून 2021--98.29 रुपये

17 जून 2021---98.29 रुपये

18 जून 2021---98.56 रुपये

19 जून 2021-- 98.56 रुपये

20 जून 2021---98.84 रुपये

21 जून 2021 --98.84 रुपये

22 जून 2021---99.11 रुपये

23 जून 2021---99.11 रुपये पिछले 13 दिन में डीजल के दाम

11 जून 2021---89.23 रुपये

12 जून 2021---89.46 रुपये

13 जून 2021--- 89.46 रुपये

14 जून 2021--- 89.75 रुपये

15 जून 2021---89.75 रुपये

16 जून 2021--89.88 रुपये

17 जून 2021--- 89.88 रुपये

18 जून 2021---90.17 रुपये

19 जून 2021-- 90.17 रुपये

20 जून 2021--- 90.45 रुपये

21 जून 2021 ---90.45 रुपये

22 जून 2021---90.71 रुपये

23 जून 2021---90.71 रुपये

chat bot
आपका साथी