स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 31 मार्च तक दें फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहरवासी अपनी फीडबैक 31 मार्च तक दे सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 31 मार्च तक दें फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 31 मार्च तक दें फीडबैक

जागरण संवाददाता, पटियाला : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहरवासी अपनी फीडबैक 31 मार्च तक दे सकते हैं। उधर, नगर निगम 'स्वच्छता सर्वेक्षण 2021' के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वच्छता अंबेस्डर नियुक्त कर रहा है। निगम सभी वार्डों में स्वच्छता अंबेस्डर नियुक्त करेगा। ये स्वच्छता अंबेस्डर लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरूक करेंगे। वहीं, लोगों की शिकायतें निगम तक पहुंचाकर उन्हें हल करवाने का प्रयास भी करेंगे ताकि अगले दिनों में पटियाला इस सर्वेक्षण में आगे आ सके।

अगर आप स्वच्छता अंबेस्डर बनना चाहते हैं तो आपको निगम की वेबसाइट द्वष्श्चड्डह्लद्बड्डद्यड्ड.श्रह्मद्द पर जाकर स्वच्छता अंबेस्डर कालम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इस कालम में आपको अपना एड्रेस सहित पूरा ब्योरा भरकर जमा करना होगा। कोई भी व्यक्ति खुद स्वच्छता अंबेस्डर बन सकता है। निगम की ओर से इन स्वच्छता अंबेस्डर को पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा। इन स्वच्छता अंबेस्डर को सभी वार्डो में तैनात किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि निगम की ओर से स्वच्छता अंबेस्डर की संख्या तय नहीं की गई, जितने भी व्यक्ति चाहते हैं स्वच्छता अंबेस्डर बन सकते हैं। सफाई संबंधी लोगों को करेंगे प्रेरित

निगम इंस्पेक्टर ऋषभ के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 202 में 31 मार्च तक शहरवासी अपनी फीडबैक दे सकते हैं। सिटीजन ह्य2ड्डष्द्धह्यह्वह्म1द्गद्मह्यद्धड्डठ्ठ2021.श्रह्मद्द पर अपना फीडबैक दे सकते हैं। यहां सिटीजन को विभिन्न सवालों का जवाब देना होगा। निगम की ओर से नियुक्त किए जाने वाले स्वच्छता अंबेस्डर लोगों को सफाई संबंधी प्रेरित करेंगे। अच्छा काम करने वाले स्वच्छता अंबेस्डर को निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं इलाके की समस्याओं को लेकर भी यह स्वच्छता अंबेस्डर निगम अधिकारियों से तालमेल कर उन्हें हल करवाएंगे। सीवर लाइन में गोबर फेंकने पर एफआइआर दर्ज करवा चुका है निगम

बता दें कि गंदगी गिराने वाले लोगों के खिलाफ निगम ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। करीब दो दिन पहले निगम ने सीवरलाइन में गोबर फेंकने वाले व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज करवा चुका है। वहीं लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गलती करता है, के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी