गंदा पेयजल आने पर लोगों का कौंसिल खिलाफ प्रदर्शन

नाभा (पटियाला) मोहल्ला करतारपुरा के निवासियों ने नल में गंदा पानी आने व क्षेत्र की टूटी सड़कों की समस्याओं को लेकर गत रात नगर कौंसिल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:51 PM (IST)
गंदा पेयजल आने पर लोगों का कौंसिल खिलाफ प्रदर्शन
गंदा पेयजल आने पर लोगों का कौंसिल खिलाफ प्रदर्शन

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : मोहल्ला करतारपुरा के निवासियों ने नल में गंदा पानी आने व क्षेत्र की टूटी सड़कों की समस्याओं को लेकर गत रात नगर कौंसिल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। क्षेत्र निवासियों तेजिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह और भूपिदर सिंह ने कहा कि लंबे समय से उनके यहां सरकारी नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिस कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस संदर्भ में काई बार वार्ड के पार्षद व कौंसिल अधिकारियों को बताया गया, परंतु अभी तक किसी ने भी इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मोहल्ला निवासी गुरदेव सिंह, तेजिदर सिंह, हरप्रीत सिंह, किरनदीप सिंह का कहना था की हलका विधायक पंजाब में कैबिनेट मंत्री हैँ और जिले का मुख्यमंत्री होने के बावजूद उन्हें गंदा पानी पीना व टूटी सड़कों से गुजरना पड़ रहा है, जो काफी हैरानीजनक है। उन्होंने कहा यदि उनकी समस्या जल्द दूर ना की तो सभी लोग एकजुट होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर आकर संघर्ष करेंगे।

chat bot
आपका साथी