सड़कों पर साइन बोर्ड न होने से परेशानी

प्रदेश सरकार ने सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे मील पत्थर लगाने व साइन बोर्ड लगाने का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:32 PM (IST)
सड़कों पर साइन बोर्ड न होने से परेशानी
सड़कों पर साइन बोर्ड न होने से परेशानी

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला) : प्रदेश सरकार ने सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे मील पत्थर लगाने व साइन बोर्ड लगाने का आदेश दिया है। पातड़ां नगर कौंसिल सरकार के इस आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि पातड़ां नगर कौंसिल द्वारा मुख्य हाईवे के अलावा अन्य अधिकतर सड़कों पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया है। इससे बाहर से आने वालों को परेशानी होती है। इसकी मिसाल पातड़ां से ढढियाल जाने वाली मुख्य रोड से मिलती है। रोड पर शहर के कई प्रमुख कार्यालय हैं लेकिन इसके बावजूद इस सड़क पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है।

शहर के लोगों ने बताया कि इस सड़क पर बीडीपीओ कार्यालय, डाकघर, ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थान हैं, लेकिन किसी एक भी स्थान सबंधी कहीं पर कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। शहर के लोगों सुरजीत सिंह, राम गोयल, संजीव गुप्ता और प्रेम किशन ने बताया कि परिवहन विभाग ने नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए ढढियाल रोड पर ड्राइविग टेस्ट ट्रैक बनाया है। इस कारण बाहर के शहरों से भी लोग यहां आते हैं। लेकिन रोड पर कोई साइन बोर्ड नहीं होने के कारण वे कई बार कई किलोमीटर आगे निकल जाते हैं। लोगों ने नगर कौंसिल से मांग की है कि शहर से बाहर जाने वाली सभी लिंक सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि बाहर से आने वालों को कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी