बनूड़ मार्केट की सड़क पर हो रहे अवैध कब्जे

शहर की मेन मार्केट की सड़क पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:04 PM (IST)
बनूड़ मार्केट की सड़क पर हो रहे अवैध कब्जे
बनूड़ मार्केट की सड़क पर हो रहे अवैध कब्जे

संसू, बनूड़ (पटियाला) : शहर की मेन मार्केट की सड़क पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। मार्केट में खरीदारी करने आने वाले लोग इन अवैध कब्जों के कारण परेशान हैं, लेकिन स्थानीय कौंसिल अधिकारी कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

शहर के लोगों ने बताया कि मार्केट की सड़क पर रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सड़क पर रेहड़ियों के खड़ा होने के कारण स्कूटर, मोटरसाईकिल तो दूर, पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। मार्केट के दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखकर सड़क को कवर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुछ दुकानदार रोजाना पैसे लेकर दुकान के आगे रेहड़ी फड़ी लगवा रहे है। यदि कोई अन्य दुकानदार रेहड़ी वालों को रेहड़ी हटाने को कहता है तो लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है। लोगों का कहना है कि कौंसिल के अधिकारियों की दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों के साथ सांठ-गांठ है और कौंसिल अधिकारियों को भी सारी स्थिति का पता है, लेकिन वोटों की राजनीति के चलते कार्रवाई नहीं की जाती। लोगों का कहना है कि मार्केट में पार्किंग तक की सुविधा नहीं है। कौंसिल अधिकारियों को लोगों की समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए। मार्केट से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। बुधवार को सरकारी छुट्टी थी। अब अगले दिन कौंसिल अधिकारी को मार्केट में भेज कर कार्रवाई की जाएगी। लोगों की परेशानी हर हाल में दूर की जाएगी।

- जगतार सिंह, प्रधान, नगर कौंसिल, बनूड़

chat bot
आपका साथी