अब दो हजार लोगों को दी जाएगी पेंशन : जग्गा

लोक भलाई चैरिटेबल ट्रस्ट राजपुरा की ओर से ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जग्गा की अगुआइ में पेंशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:35 PM (IST)
अब दो हजार लोगों को दी जाएगी पेंशन : जग्गा
अब दो हजार लोगों को दी जाएगी पेंशन : जग्गा

संस, राजपुरा : लोक भलाई चैरिटेबल ट्रस्ट राजपुरा की ओर से ट्रस्ट के प्रधान जगदीश जग्गा की अगुआइ में पेंशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्धमान महावीर अस्पताल पटियाला के एमडी सौरभ जैन ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर जग्गा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को जो प्रति माह 150 रुपये पेंशन दी जाती है, वह अगले माह से दो सौ रुपये कर दी जाएगी। साथ ही 800 लोगों के बजाय इसका दायरा बढ़ाकर 2000 लोगों का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के विवाह समारोह में भोजन आदि का प्रबंध करने का फैसला लिया गया है। मौके पर ओम प्रकाश सेठी, ओम प्रकाश गोगिया, भीम सैन सेितया, मास्टर कमल वर्मा, ललित शर्मा, ओम प्रकाश भारती सहित अन्य ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी