पीसीसी फर्श तोड़ कर पेवर ब्लाक्स लगाने का काम शुरू

नगर कौंसिल बनूड़ को हाल ही में विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्रांट हासिल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST)
पीसीसी फर्श तोड़ कर पेवर ब्लाक्स लगाने का काम शुरू
पीसीसी फर्श तोड़ कर पेवर ब्लाक्स लगाने का काम शुरू

जेएनएन, बनूड़ (पटियाला) : नगर कौंसिल बनूड़ को हाल ही में विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्रांट हासिल हुई है। इस ग्रांट को विकास कार्य के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बनूड़ के ओल्ड पोस्ट आफिस के पास चौक में पेवर ब्लाक्स लगाने का काम कौंसिल के अधिकारियों ने शुरू करवाया है। लोगों ने कहा कि कौंसिल के अधिकारी जिस जगह पेवर ब्लाक्स लगवा रहे हैं वहां पीसीसी फर्श है। इस मजबूत फर्श को तोड़कर पेवर ब्लाक्स लगाए जा रहे हैं। इस पीसीसी फर्श लाखों रुपये की लागत राशि खर्च की गई थी। अब पीसीसी फर्श को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है, फिर पेवर ब्लाक्स लगाए जा रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि कौंसिल के अधिकारी चाहते तो पीसीसी फर्श की मेंटीनेंस भी की जा सकती थी।

--------

कौंसिल को एक करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट मिली है। चौक में लगे फर्श की हालत खराब हो चुकी थी। फर्श को तोड़ना पड़ रहा है। यदि फर्श के उपर ही पेवर ब्लॉक्स लगा देते तो रोड का लेवल उंचा हो जाता।

--- बलविदर सिंह, ईओ नगर कौंसिल बनूड़।

chat bot
आपका साथी