कानूनगो व पटवारियों ने एडिशनल चार्ज छोड़ा

पंजाब के कानूनगो व पटवारियों द्वारा एडिशनल चार्ज छोड़ने से राज्य के आठ गांव में राजस्व विभाग का काम ठप हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:29 PM (IST)
कानूनगो व पटवारियों ने एडिशनल चार्ज छोड़ा
कानूनगो व पटवारियों ने एडिशनल चार्ज छोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब के कानूनगो व पटवारियों द्वारा एडिशनल चार्ज छोड़ने से राज्य के आठ गांव में राजस्व विभाग का काम ठप हो चुका है। जिसके चलते पब्लिक को प्रापर्टी का इंतकाल व व फर्द लेने में परेशानी हो सकती है। ये बात रेवन्यू पटवार यूनियन पंजाब के महासचिव व पंजाब तालमेल कमेटी के प्रधान सुखविदर सिंह सुक्खी व पटवार यूनियन के जिला प्रधान गुरमुख सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा मंजूरी देने के बाद भी सरकार कानूनगो व पटवारियों के खाली पड़े पद को नहीं भर रही। जिसके चलते कानूनगो व पटवारियों में रोष रहा है। सरकार के इस टाल मटोल रवैया के कारण कानूनगो व पटवारियों ने अपने एडिशनल काम को छोड़ने का फैसला लिया है। मौके पर गुरजंट राणा, राज कुमार, सतनाम सिंह विर्क, रूपिदर सिंह, अजय कुमार, अंकित मित्तल, इशपिदर सिंह, टहल सिंह व बलविदर सिंह और जगदीश बावा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी