राहत : पटियाला जिला माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन से फ्री हुआ

जिले में लगातार कोविड के केस कम होते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:56 PM (IST)
राहत : पटियाला जिला माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन से फ्री हुआ
राहत : पटियाला जिला माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन से फ्री हुआ

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में लगातार कोविड के केस कम होते जा रहे हैं। बुधवार को जिला माइक्रो कंटेनमेट व कंटेनमेट जोन से पूरी तरह से मुक्त हो गया। अब जिले में कहीं भी न तो माइक्रो कंटेनमेंट है और न ही कोई कंटेनमेंट जोन है। तीन दिन पहले मोहल्ला सुखदासपुरा में कोई नया केस नहीं आने से माइक्रो कंटेनमेंट जोन हटाया गया है, जबकि 22 जून को गांव कनसूआ कलां में कंटेनमेंट जोन हटाया गया है।

उधर, सिवल सर्जन डा. सतिदजर सिंह के मुताबिक आज जिले में 6758 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 4,22,768 हो गई है। वहीं, आज 21 पाजिटिव केस मिले। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 48,354 हो गई है। वहीं, आज 49 मरीज और स्वस्थ होने के साथ ही जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 46738 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले 290 हैं। आज किसी भी मरीज की मौैत नहीं हुई है और मौतों की संख्या 1326 है। यहां मिले संक्रमित

पटियाला शहर 7

समाना 1

नाभा 4

राजपुरा 3

भादसों 1

ब्लाक कौली 3

ब्लाक दूधणसाधां 1

ब्लाक शुतराना 1 चिंता बढ़ी : ब्लैक फंगस का एक नया केस मिला

जिले में आज एक नया ब्लैक फंगस का केस आया है, जिसके साथ पटियाला में उपचार करवाने वाले कुल मरीजों की संख्या 86 हो गई है। उनमें से 20 लोगों की मौत हो गई है। जिला एपीडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि उक्त 86 केसों में न केवल पंजाब के दूसरे जिलों से शामिल केस हैं बल्कि पंजाब के बाहरी हिस्सों से भी केस आए हैं।

chat bot
आपका साथी