पीयू ने छह नए इंटीग्रेटिड पीजी कोर्स किए शुरू

पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा नए सेशन 2021-22 से छह नए इंटीग्रेटिड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:20 PM (IST)
पीयू ने छह नए इंटीग्रेटिड पीजी कोर्स किए शुरू
पीयू ने छह नए इंटीग्रेटिड पीजी कोर्स किए शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा नए सेशन 2021-22 से छह नए इंटीग्रेटिड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 25 टापर रहने वाले बच्चों को यह कोर्स फ्री करवाने का फैसला लिया है। इस दौरान वाइस चांसलर प्रो.अरविद ने कहा कि इन कोर्सों से विद्यार्थियों को काफी लाभ प्राप्त होगा और आने वाले समय में उनके लिए रोजगार के मौके पेदा होंगे।

इस दौरान डीन अकादमिक मामले डा. बीएस संधू ने कहा कि विज्ञान, कला, भाषा, कारोबार व पत्रकारी व विभिन्न विषयों के अध्यापक इन कोर्सों के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के बारहवीं के रिजल्ट में पहले 25 बच्चों में से किसी के एक जैसे नंबर आते हैं, तो उनकी परसेंटेज निकालकर बच्चे की सिलेक्शन की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का मकसद अपने विद्यार्थियों को रोजगार के काबिल बनाना व विद्वान बनाना है। उन्होंने बताया कि छह क्षेत्रों में यह पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स शुरू किए गए हैं और विद्यार्थी बारहवीं के बाद मेरिट के आधार पर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। यह छह क्षेत्र फिजिकल एंड केमिकल साइंसिस, बायोलाजिकल साइंसिस, मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल साइंसिस, सोशल साइंसिस, लैंग्वेज व प्रफार्मिंग एंड विज्युअल आ‌र्ट्स से संबंधित है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी तीन साल बाद छोड़ना चाहता है तो उसे संबंधित विषय में ग्रैजुएट डिग्री प्रदान कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर दाखिला सेल के इंचार्ज डा. मनजीत सिंह ने बड़ी संख्या में विद्यार्थी इन कोर्सों में दिलचसपी दिखा रहे हैं। दाखिला शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में दाखिला अर्जियां प्राप्त हो चुकी है। यूनिवर्सिटी यह कोर्स करेगी शुरू

-फिजिकल एंड केमिकल में एमएससी (आनर्ज स्कूल) फिजिक्स, केमिस्ट्री

- बायोलाजिकल साइंसिस : एमएससी (आनर्ज स्कूल) बायोटेक्नोलाजी, बाटनी, जुओलाजी व ह्यूमन जेनेटिक

- मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल साइंसिस : एमएससी (आनर्ज स्कूल) मैथेमेटिकल, स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस

- सोशल साइंसिस : एमए (आनर्ज स्कूल), इकनामिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, फिलासफी व सोशयोलाजी

- भाषा : एमए (आनर्ज स्कूल), पंजाबी, इंग्लिश, हिदी, उर्दू, फारसी

- प्रफार्मिंग एंड विज्युअल आर्ट : एमए (आनर्ज स्कूल), थियेटर एंड फिल्म स्ट्डीज, म्यूजिक वोकल, डांस, फाइन आर्ट, गुरमति संगीत।

chat bot
आपका साथी