पीयू मुलाजिमों ने वेतन जारी नहीं करने पर घेरा रजिस्ट्रार दफ्तर

पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा फरवरी की सैलरी जारी नहीं करने पर पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी नान टीचिग संघ व ए क्लास अफसर एसोसिएशन ने सोमवार को रजिस्ट्रार दफ्तर में धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 05:40 PM (IST)
पीयू मुलाजिमों ने वेतन जारी नहीं  करने पर घेरा रजिस्ट्रार दफ्तर
पीयू मुलाजिमों ने वेतन जारी नहीं करने पर घेरा रजिस्ट्रार दफ्तर

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा फरवरी की सैलरी जारी नहीं करने पर पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी नान टीचिग संघ व ए क्लास अफसर एसोसिएशन ने सोमवार को रजिस्ट्रार दफ्तर में धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। धरना सुबह करीब 11 बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। इसके बाद रजिस्ट्रार डा. दविदरपाल सिंह ने मुलाजिमों को दो दिन बाद सैलरी जारी करने का भरोसा दिया। जिसके बाद मुलाजिमों ने धरना खत्म किया।

इस दौरान संघ के नवनियुक्त प्रधान व ए क्लास अफसर एसोसिएशन के प्रधान गुरिदरपाल सिंह बब्बी ने कहा कि हर महीने यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने स्टाफ को सैलरी लेट जारी करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत सैलरी जारी नहीं की तो मुलाजिम जत्थेबंदियां अपने संघर्ष को और बड़ा रूप देंगी। जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। इस दौरान ए क्लास अफसर एसोसिएशन से लाभ सिंह, हरप्रीत सिंह ओर नान टीचिग संघ से देव रिषी हांगा, मनोज सुखविदर सिंह सुखी, गुरमुख सिंह, धर्मिंदर पन्नू, गुरप्रीत सिंह जोनी,जसवीर सिंह, अनवर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी