परीक्षा को चैलेंज की तरह लें, लेकिन तनाव मुक्त होकर : सपना

ये एक आम धारणा सी बन गई है कि परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले जो तैयारी की जाती है वो ही असली फल देने वाली होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:30 PM (IST)
परीक्षा को चैलेंज की तरह लें, लेकिन तनाव मुक्त होकर : सपना
परीक्षा को चैलेंज की तरह लें, लेकिन तनाव मुक्त होकर : सपना

फोटो 40

जेएनएन, पटियाला

ये एक आम धारणा सी बन गई है कि परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले जो तैयारी की जाती है, वो ही असली फल देने वाली होती है। किसी हद तक यह बात सच भी है, परंतु केवल यही सत्य है यह बात ठीक नहीं। पूर्णत: सफल होने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइये। इस पर मनन करते हैं। अब क्योंकि परीक्षा में बहुत कम समय रह गया है तो सबसे पहले कुछ टिप्स हैं, जिनके ऊपर अमल करने से आप मनवांछित सफलता प्राप्त कर सकते हैं। ये विचार सपना सूद लेक्चरर इतिहास सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा टाउन, चंडीगढ़ ने बच्चों के साथ विशेष वर्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी चार मुख्य भाग रहते हैं, जैसे कि समय प्रबंधन इसमें बाकी बचे समय के सर्वोत्तम प्रयोग की रणनीति तैयार की जाती है। दूसरा है कि विषय के महत्व और आपकी विषय पर पकड़ के अनुसार हर विषय के लिए समय वितरण। इसके साथ-साथ सैंपल पेपरों को हल करना आपकी तैयारी को बहुत हद तक सफलता प्राप्ति के काफी निकट पहुंचा देता है। उन्होंने कहा कि श्री गीता जी में भगवान श्री कृष्ण जी ने कहा कि कर्म करो और यह निश्चित समझो कि कर्म के समानुपात में फल आपको हर हालत में मिलकर रहेगा। परीक्षा संपन्न होने के पश्चात निश्चित हो जाएं। आपको आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे।

chat bot
आपका साथी