श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से त्रिपड़ी पटियाला में स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:38 PM (IST)
श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू
श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

जेएनएन, पटियाला

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से त्रिपड़ी पटियाला में स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। साध्वी मेधावी भारती ने कहा कि ध्रुव जो कि एक पांच वर्ष का बालक है। वह अपनी मां से प्रेरित होकर ईश्वर की भक्ति के लिए राज का त्याग कर वन की ओर चल पड़ता है। नारद जी से ब्रह्माज्ञान को प्राप्त कर अपने तप बल से ध्रुव प्रभु को दर्शन देने के लिए विवश कर देता है और दूसरी ओर आजकल के बच्चे जो यां तो अश्लील गीतों को गाते रहते है यां अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखाई देते है। यही कारण है कि आज हमारे देश का भविष्य अंधकूप में गिरता हुआ ²ष्टिगोचर हो रहा है। इन सबका मूल कारण माता पिता की ओर से दिए जाने वाले संस्कार हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में अपराध की प्रवृति बढ़ती जा रही है। यही बच्चे फिर बडे होकर देश का विकास करने के स्थान पर देश के लिए ही बोझ बन जाते हैं। कथा प्रांगण में मुख्य रूप में बलदेव प्रसाद, वरिन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, ज्ञान चंद, दलीप चंद, अमरिन्द्र ¨सह, जसपाल ¨सह एवं सत्यनारायण मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी