कुर्की करने गई माल विभाग की टीम को करना पड़ा किसानों के विरोध का सामना

गांव बणवाला में कोर्ट के निर्देशों पर किसानों की जमीन की कुर्की करने गई राजस्व विभाग की टीम को मौके पर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:00 AM (IST)
कुर्की करने गई माल विभाग की टीम को करना पड़ा किसानों के विरोध का सामना
कुर्की करने गई माल विभाग की टीम को करना पड़ा किसानों के विरोध का सामना

--विरोध के चलते बैरंग लौटी माल विभाग की टीम

फोटो:58

जेएनएन, पातड़ां. पटियाला

गांव बणवाला में कोर्ट के निर्देशों पर किसानों की जमीन की कुर्की करने गई राजस्व विभाग की टीम को मौके पर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुवाई में किसानों ने तहसीलदार हरजीत ¨सह का घेराव किया। वहीं दूसरी ओर किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया। किसानों के विरोध करने के बाद राजस्व विभाग की टीम को बिना कोई कार्रवाई किए वापिस आना पड़ा।

किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान अमरीक ¨सह ने कहा कि सरकार अपने वायदे से मुकर गई है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी मैनिफैस्टों के दौरान किसानों का पूरा कर्ज माफ करने व कुर्की खत्म करने का वायदा किया था, पर सरकार ने अपना वायदा अब तक नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा किसानों की जमीन की कुर्की किसी भी तरह से नहीं करने दी जाएगी। किसान यूनियन द्वारा इसका विरोध किया जाएगा। अगर यूनियन के विरोध के बाद भी यह मामला जारी रहा तो किसान यूनियन अपने संघर्ष को ओर बड़ा रूप देगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान अमरीक ¨सह, माघ ¨सह, द¨वदर ¨सह, जगदीप ¨सह, नछतर ¨सह, गुरदयाल ¨सह, बल¨वदर ¨सह, हर¨वदर ¨सह, जसवंत ¨सह हर¨मदर ¨सह व भोला ¨सह आदि मौजूद रहे।

---कोर्ट को किसानों के विरोध के बारे में जानकारी दे दी

पातड़ां के तहसीलदार हरजीत ¨सह ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों पर किसान बलजीत ¨सह की जमीन की कुर्की करने टीम गांव में गई थी। पर टीम के गांव में पहुंचने पर किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके चलते राजस्व विभाग की टीम को मौके से ही वापिस आना पड़ा। किसानों द्वारा टीम के किए विरोध की जानकारी कोर्ट को दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी