पटियाला पुलिस ने पौधारोपण की शुरुआत की

जिले के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस लाइन में 10000 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:16 PM (IST)
पटियाला पुलिस ने पौधारोपण की शुरुआत की
पटियाला पुलिस ने पौधारोपण की शुरुआत की

जागरण संवाददाता पटियाला

पटियाला पुलिस ने मानसून के मौसम को देखते हुए पटियाला जिले के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस लाइन में 10,000 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। डा. संदीप कुमार गर्ग आईपीएस एसएसपी पटियाला ने बुधवार को पौधारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज के युग को आधुनिक और तकनीकी बनाने के लिए जिस तरह से पेड़ों को तेजी से काटा जा रहा है, उससे हर प्राणी को अपूरणीय क्षति हो रही है।

पेड़-पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसी को देखते हुए पटियाला पुलिस ने आज पुलिस लाइन पटियाला में पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिला पटियाला के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में मानसून के मौसम में लगभग 10,000 पौधे लगाए जाएंगे और उनका उचित रखरखाव किया जाएगा। इस अवसर पर वरुण शर्मा आईपीएस एसपी सिटी पटियाला, हरकमल कौर बराड़ आईपीएस, एसपी लोकल, डॉ. सिमरत कौर एसपी पीबीआई और डीएसपी गुरदेव सिंह धालीवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी