पावरकॉम पेंशनर्ज ने रामपुरा फूल में दिया धरना

पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब स्टेट शक्ति और ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड की तरफ से पश्चिम जोन ब¨ठडा, संगरूर, बरनाला और पटियाला सर्कल के हजारों पेंशनर्स ने बिजली घर रामपुरा फूल में धरना दिया और शहर में मार्च निकाला। ये धरना अनाज मंडी में समाप्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:04 PM (IST)
पावरकॉम पेंशनर्ज ने रामपुरा फूल में दिया धरना
पावरकॉम पेंशनर्ज ने रामपुरा फूल में दिया धरना

जेएनएन, पटियाला

पेंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब स्टेट शक्ति और ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड की तरफ से पश्चिम जोन ब¨ठडा, संगरूर, बरनाला और पटियाला सर्कल के हजारों पेंशनर्स ने बिजली घर रामपुरा फूल में धरना दिया और शहर में मार्च निकाला। ये धरना अनाज मंडी में समाप्त किया गया। संगठन के जनरल सचिव धनवंत ¨सह भट्ठल ने बताया कि अलग-अलग प्रवक्ता की तरफ से पावरकॉम पेंशनर्ज की मांगों में बिजली ईकाई की रियायत, कैशलैस स्कीम फिर चालू करना, डीए की चार किश्तें और 22 महीने का बकाया देना आदि मांगों न मानने के कारण पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट की पुरजोर ¨नदा की गई। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को पटियाला में निगम के मुख्य दफ्तर के सामने विशाल राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के निवास स्थान की तरफ मार्च किया जाएगा। इस मौके पर एसएस टीना ब¨ठडा, संतोख ¨सह बोपाराए पटियाला, लखा ¨सह भीखी, चैत ¨सह संगरूर, प्रकाश चंद मुक्तसर, हकूमत राय फिरोजपुर, रछपाल ¨सह संधू, र¨जदर ¨सह पटियाला, राम चंद बख्शीवाला, शिंदर ¨सह धौला, बलौर ¨सह मोगा, जंगीर ¨सह, धन्ना ¨सह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी